समाज हित में काम करने वाले महिला समूहों ,महिला/युवक मंगल दलों को किया जाएगा सम्मानित

गजा से डी.पी.उनियाल। उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल आगामी 17 दिसंबर को पोखरी क्वीली में बजरंगी स्वाभिमानी सेवा समिति ” पंजीकृत” के स्वागत समारोह में मुख्य अतिथि होंगे ।
बजरंगी स्वाभिमानी सेवा समिति पंजीकृत अपनी स्थापना के 3 साल पूर्ण होने पर स्वागत समारोह आयोजित कर समाज हित और देश हित में स्वच्छता अभियान व वृक्षारोपण में सहयोग करने वाले महिला समूहों , महिला मंगल दलों , युवक मंगल दलों को सम्मानित करेगा ।
स्वागत समारोह के मुख्य अतिथि उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल होंगे तथा समारोह की अध्यक्षता नृसिंह पीठाधीश्वर अनंत विभूषित संत रसिक जी महाराज करेंगे ।
कार्यक्रम के आयोजक व सेवा समिति के अध्यक्ष जोत सिंह असवाल ने बताया कि 17 दिसंबर को प्रातः 8 बजे से सुंदरकांड के पाठ से कार्यक्रम का शुभारंभ किया जायेगा तथा उसके बाद 10 बजे से पोखरी बाजार में स्वागत समारोह आयोजित किया जाएगा । समारोह में क्वीली व पालकोट पट्टियों के सभी जन प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है । वर्तमान जिला पंचायत सदस्य , क्षेत्र पंचायत सदस्यों , ग्राम सभा प्रधानों सहित सभी सामाजिक व्यक्तियों को भी आमंत्रित किया गया है । इसमें सभी विशिष्ट अतिथियों को आमंत्रण पत्र दिया गया है ।
बजरंगी स्वाभिमानी सेवा समिति के अध्यक्ष जोत सिंह असवाल ने कहा कि समाज सेवा में लगे प्रगतिशील जन विकास संगठन गजा के सहयोग से कार्यक्रम आयोजित किया गया है । बजरंगी स्वाभिमानी सेवा समिति अब विगत 3 सालों में स्वच्छता अभियान व बृक्षारोपण जैसे समाज हित के अनेक काम कर रहा है । टी एच डी सी कोटेश्वर परियोजना के अपर महाप्रबंधक सेवा को भी आमंत्रित किया गया है ।