उत्तराखंडविविध न्यूज़

सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्ति तक पहुंचे- मुकेश कुमार

Please click to share News

खबर को सुनें

नई टिहरी। राज्य मंत्री/अध्यक्ष उत्तराखण्ड अनुसूचित जाति आयोग मुकेश कुमार ने आज नई टिहरी में समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर अधिकारियों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्ति को देने के निर्देश दिए।

उन्होंने निर्देश दिए कि योजनाओं का प्रचार प्रसार जिला स्तर से लेकर ग्राम पंचायत स्तर तक नुक्कड़ नाटक, बहुउद्देशीय शिविर, पोस्टर, बैनर एवं विज्ञापन के माध्यम से करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी आपसी समन्वय बनाकर बहुउद्देशीय शिविर के माध्यम से लाभार्थियों को लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करें। कहा कि पात्र व्यक्तियों का सही मार्गदर्शन देकर योजनाओं का लाभ दें । 

उन्होंने कोरोना वायरस को लेकर सतर्क रहने एवं अपनी तैयारियां पूरी रखने को कहा। उनके द्वारा योजनाओं के सफल संचालन में आ रही तकनीकी एवं अन्य दिक्कतो की जानकारी लेते हुए सभी से सुझाव भी मांगे।

बैठक में विभागवार समाज कल्याण विभाग, मनरेगा, अर्थ संख्या, सेवायोजन, पुलिस, सहकारिता, युवा कल्याण, खाद्यान्न, उद्यान, कृषि, वन निगम, शिक्षा, लोक निर्माण विभाग, उद्योग, जिला पंचायत, पर्यटन आदि विभागों में संचालित योजनाओं एवं स्पेशल कंपोनेंट प्लान के अंतर्गत आवंटित बजट तथा खर्च पर समीक्षा की गई।

बैठक में समाज कल्याण अधिकारी किशन सिंह चौहान द्वारा अवगत कराया गया कि अनुसूचित जाति/ जनजाति के तहत आवासीय भवन योजना में सभी कार्य चल रहे हैं। बताया गया कि पुत्री विवाह हेतु 88 लाख में से 40 लाख खर्च कर लाभार्थियों को लाभ पहुंचाया गया है। इस पर मा. अध्यक्ष ने कहा की सरकारी योजनाओं का लाभ सभी को नहीं मिल पा रहा है इसके लिए ग्राम स्तर पर विज्ञापन एवं कैंपों के माध्यम से प्रचार प्रसार करना सुनिश्चित करें। 

उद्यान अधिकारी द्वारा बताया गया कि योजना के तहत 12 पॉलीहाउस लगाए गए हैं। इस पर मा. अध्यक्ष ने कहा कि समाज कल्याण विभाग के साथ समन्वय कर पंचायत एवं ब्लॉक स्तर पर प्रचार प्रसार कर बहुउद्देशीय शिविर के माध्यम से लाभ पहुंचाएं। 

कृषि अधिकारी ने बताया कि जिला योजना के अंतर्गत आवंटित 34 लाख के सापेक्ष 24 लाख खर्च कर 5 गांव कवर किए गए हैं । बताया कि राज्य सेक्टर में अनुसूचित बाहुल्य क्षेत्र जहां 40% लोग अनुसूचित जाति/जनजाति के रहते हैं वहां प्रत्येक ब्लाक के एक गांव में बीज वितरण,कृषि यंत्र वितरण, घेरबाड़ आदि कार्य कर 600 किसानों को लाभान्वित किया गया है।  बताया कि जनपद में 51 जैविक आउटलेट स्थापित करने का लक्ष्य रखा गया है। वर्तमान में एक आउटलेट मुनिकीरेती में तथा एक नरेंद्र नगर में स्थापित किया गया है। इस पर मा. अध्यक्ष जी ने शीघ्र आउटलेट स्थापित करने को कहा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण कर कृषि यंत्र आदि पात्र व्यक्तियों को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

बैठक में जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार, उप जिलाधिकारी सदर टिहरी अपूर्वा सिंह, पीडी डीआरडीए प्रकाश चंद्र रावत, डीएसपी रमन सिंह, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी निर्मल शाह, सेवायोजन अधिकारी विनायक श्रीवास्तव, युवा कल्याण अधिकारी डॉ मुकेश चंद्र डिमरी, एसीएमओ दीपा रुबाली, बाल विकास अधिकारी बबीता शाह, एएमए जिला पंचायत सुदर्शन सिंह बिष्ट, अधिशासी अभियंता जल संस्थान सतीश चंद्र नौटियाल, डीपीआरओ विद्या सिंह सेमवाल, समाज कल्याण किशन चौहान, खेलकूद अधिकारी ऋतु जैन, अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई बृजेश कुमार गुप्ता सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!