दिल्ली के डिप्टी सीएम सिसोदिया 12 को टिहरी में, 13 को रुद्रपुर में

दिल्ली के डिप्टी सीएम सिसोदिया 12 को टिहरी में, 13 को रुद्रपुर में
Please click to share News

नई टिहरी। उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर आचार संहिता लागू हो चुकी है और राजनेताओं का चुनाव प्रचार अभियान शुरू हो चुका है। 

आप नेता व दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया कल (आज) नई टिहरी पहुंचने वाले हैं। पार्टी सूत्रों की माने तो वह नई टिहरी में मीडिया से भी मुखातिब होंगे।आम आदमी पार्टी भी इस बार चुनाव प्रचार प्रसार में जुटी हुई है। आप के चुनावी कैंपेन को धार देने के लिए दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर आ रहे है। 

मनीष सिसोदिया 12 को टिहरी और 13 जनवरी को रुद्रपुर दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह डोर टू डोर कैंपेन करेंगे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मनीष सिसोदिया 12 जनवरी देहरादून आकर टिहरी के लिए रवाना हो जाएगे। यहां टिहरी में सिसोदिया प्रेस वार्ता को संबोधित करेंगे

इसके बाद वे टिहरी जिले के हेटूरी गांव में डोर टू डोर कैंपेनिंग में भाग लेंगे।टिहरी के बाद मनीष सिसोदिया हरिद्वार पहुंचेंगे। यहां वे जगतगुरु शंकराचार्य आश्रम में रात्रि विश्राम करेंगे। उसके 13 जनवरी को मनीष सिसोदिया हरिद्वार से रुद्रपुर के लिए निकल जाएंगे। रुद्रपुर में वे पत्रकार वार्ता करेंगे। 

इसी दिन मनीष सिसोदिया किच्छा के जवाहर नगर में जाकर डोर टू डोर कैंपेनिंग करेंगे। उसके बाद पंतनगर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे। 


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories