निष्पक्ष व स्वतंत्र चुनाव को लेकर मीडिया कार्यशाला आयोजित

नई टिहरी । निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशन में जिला निर्वाचन अधिकारी टिहरी गढ़वाल इवा आशीष श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आज विकास भवन सभागार, टिहरी गढ़वाल में विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं सफल संचालन हेतु मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में मीडिया प्रमाणन एवं अनुश्रवण समिति (एमसीएमसी), पूर्व प्रमाणीकरण एवं पेड न्यूज आदि विषयों पर जानकारी के साथ ही जनपद में निर्वाचन को लेकर की गई व्यवस्थाओं आदि की भी जानकारी दी गई। समस्त मीडिया प्रतिनिधियों से विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 के स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं सफल संचालन में अपनी अहम भूमिका निभाते हुए एक मजबूत लोकतंत्र में अपनी भागीदारी निभाते हुए अपना योगदान देने की अपेक्षा की। इस मौके पर मीडिया प्रतिनिधियों ने भी अपने कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए तथा अन्य गतिविधियों के बारे में अपने अनुभव साझा किये गये।
जिला निर्वाचन अधिकारी इवा आशीष ने बताया कि जनपद की 6 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 951 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं, जिनमें लगभग 5 लाख 29 हजार 865 मतदाता है। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की सुविधा के लिए एक-एक दिव्यांग बूथ, एक-एक सखी बूथ तथा 2-2 आदर्श बूथ बनाए गए हैं। बताया कि पोस्टल बैलेट का 80 प्रतिशत वितरण हो गया है, जो 18 जनवरी तक पूरा हो जायेगा तथा 21 जनवरी से 26 के बीच वे आरओ के पास आ जायेंगे, जिनकी स्क्रूटनी कर उन पर पोस्टल बैलेट(पीबी) की मुहर लग जाएगी।
पत्रकारों के सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि मतदान के दिन मतदेय स्थल पर यदि किसी मतदाता का टेंपरेचर अधिक आता है तो उसको कुछ देर आराम करवाने के बाद भी टेम्परेचर चेक किया जायेगा और यदि कोविड संदिग्ध होता है, उसको मतदान के अन्तिम घंटे में मतदान करवाया जायेगा।
उन्होंने कहा कि प्रत्याशी के खर्चाें पर निरन्तर निगरानी रखने हेतु टीमें गठित की गई है। साथ ही जनपद स्तर पर गठित एमसीएमसी द्वारा भी इलेक्ट्रोनिक, प्रिंट एवं सोशल मीडिया पर निगरानी रखी जा रही है।
उन्होंने सूचना अधिकारी को निर्देशित किया कि विधानसभा क्षेत्र वार मीडिया के वाट्सएप ग्रुप बनाकर मीडिया के माध्यम से आने वाली सूचनाओं को भी एमसीएमसी के संज्ञान में लाना सुनिश्चित करें। वहीं प्रेस प्रतिनिधियों की मांग पर मतदान के दिन निर्वाचन की कवरेज हेतु वाहन की नियमानुसार व्यवस्था करने तथा एमसीएमसी में प्रेस प्रतिनिधि को भी शामिल करने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने को कहा।
इससे पूर्व जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी द्वारा कार्यशाला में उपस्थित जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी/ नोडल अधिकारी स्वीप, समस्त मीडिया प्रतिनिधियों का स्वागत किया गया। उनके द्वारा निर्वाचन को लेकर जनपद में की गई सभी तैयारियों के संबंध में जानकारी दी गई।
कार्यशाला में नोडल ऑफिसर एमसीएमसी द्वारा मीडिया प्रमाणन एवं अनुश्रवण समिति का गठन एवं कार्य, विज्ञापनों का पूर्व प्रमाणीकरण एवं पेड न्यूज आदि के संबंध में पीपीटी के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी गई ।
उन्होंने कहा कि निर्वाचन संबंधी पोस्टर, पम्पलेट, फ्लैक्सी आदि प्रचार-प्रसार सामाग्री पर पब्लिशर एवं प्रिंटर का नाम और पता होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन के दौरान चुनाव आदर्श आचार संहिता के किसी नियम का उल्लंघन न हो, यह ध्यान रखना जरूरी है। कार्यशाला के पश्चात् मतदाता जागरूकता हेतु मतदान की शपथ दिलाकर संकल्प पत्र चुनाव चौपाल पेटी में डाला गया।
मीडिया कार्यशाला में मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी स्वीप नमामि बंसल, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी/प्रभारी एमसीएमसी निर्मल शाह, जिला सेवायोजन अधिकारी/नोडल ऑफिसर एमसीएमसी विनायक श्रीवास्तव, प्रेस ने भाग लिया।