उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022: ‘आप’ के 51 प्रत्याशी घोषित

देहरादून। आम आदमी पार्टी ने 70 में से 51 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम तय कर दिए हैं। प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने ट्वीट करके यह जानकारी दी है।
आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया का कहना है कि अन्य 19 नामों की घोषणा भी आम आदमी पार्टी जल्द करने जा रही है। ताकि सभी प्रत्याशियों को जनता के बीच जाने का पूरा मौका मिल सके। उन्होंने कहा कि जिसमें आम आदमी पार्टी अन्य सभी दलों से प्रत्याशी घोषित करने में सबसे आगे निकल चुकी है।
बता दे कि 11 जनवरी को आप ने 18 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी । जिसमें देहरादून कैंट से रविंद्र आनंद को टिकट दिया है। जबकि टिहरी विधानसभा सीट से त्रिलोक सिंह नेगी, डोईवाला विधानसभा सीट से राजू मौर्य, ज्वालापुर विधानसभा सीट से ममता सिंह, खानपुर विधानसभा सीट से मनोरमा त्यागी को आप ने अपना उम्मीदवार घोषित किया है। वहीं, गुड्डू लाल को थराली से जबकि, सुमन तिवारी को केदारनाथ से उम्मीदवार घोषित किया था। वहीं, इसके अलावा धनौल्टी से अमरेंद्र बिष्ट, रायपुर विधानसभा सीट से नवीन पिरशाली, श्रीनगर विधानसभा सीट से गजेंद्र चौहान, कोटद्वार विधानसभा सीट से अरविंद शर्मा को टिकट दिया जा चुका है।
शुक्रवार को जारी तीसरी सूची के मुताबिक, उत्तरकाशी-पुरोला (आरक्षित सीट) से प्रकाश कुमार, देवप्रयाग से उत्तम भंडारी, सहसपुर से भरत सिंह, मसूरी से श्याम बोरा, झबरेड़ा (आरक्षित सीट) से राजू बिराटिया, डीडीहाट से दीवान सिंह मेहता, लालकुआं से चंद्रशेखर पांडे, नानकमत्ता (आरक्षित सीट) से आनंद सिंह राणा को टिकट दिया है।