Ad Image

पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्रीमती कैलाशी देवी और दिनेश लाल समेत कई दिग्गज उतरे कांग्रेस प्रत्याशी के प्रचार में 

पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्रीमती कैलाशी देवी और दिनेश लाल समेत कई दिग्गज उतरे कांग्रेस प्रत्याशी के प्रचार में 
Please click to share News

घनसाली। घनसाली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी धनी लाल शाह के प्रचार अभियान ने जोर पकड़ लिया है। कांग्रेस पार्टी से टिकट के प्रबल दावेदार रहे बूढाकेदार क्षेत्र के पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्रीमती कैलाशी देवी एवं बासर पट्टी के पूर्व जिला पंचायत सदस्य दिनेश लाल द्वारा अपनी उम्मीदवारी छोड़ कर,कांग्रेस प्रत्याशी धनी लाल शाह के पक्ष में गाँव गाँव जाकर डोर टू डोर प्रचार अभियान जोर शोर से शुरू कर दिया है।

श्रीमती कैलाशी देवी और दिनेश लाल दोनों घनसाली विधानसभा की सबसे बड़ी पट्टी -थाती बूढाकेदार के और दिनेश लाल बासर पट्टी से जिला पंचायत सदस्य रहे हैं और दोनों अच्छी सामाजिक पृष्ठभूमि के व्यक्ति हैं। पूर्व सदस्यों  के द्वारा अपनी अपनी  विधायकी की दावेदारी छोड़ कर दोनों ने धनीलाल शाह के पक्ष में प्रचार अभियान में जुट कर जनता से उनके पक्ष में मतदान  करने की अपील कर रहे हैं। 

उधर तीन बार के कांग्रेस के पूर्व विधायक और राज्य मंत्री रहे श्री बलवीर सिंह नेगी के नेतृत्व में भिलंगना विकासखंड के अधिकांश ब्लॉक प्रमुख, जिला पंचायत सदस्य प्रधान गण तथा अन्य राजनीतिक पृष्ठभूमि के  कई लोग गाँव गाँव जाकर प्रचार में जुटे हुए हैं। 

पूर्व प्रमुख एडवोकेट बीना  सजवान, प्रमुख विजय गुनसोला, श्रीमती नीलम बिष्ट पूर्व जिला पंचायत सदस्य आनंद व्यास ,सूर्य प्रकाश रतूड़ी जिला  गोविंद सिंह राणा बाल गंगा डिग्री कॉलेज के प्रबंधक, प्रशांत जोशी, अध्यक्ष बचल सिंह रावत,आदि बड़ी संख्या में लोग अलग-अलग टोलियों में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में डोर टू डोर प्रचार में जुटे हैं। 

बार एसोसिएशन घनसाली के अध्यक्ष श्री प्रेम सिंह नेगी, सचिव सुशील देव सुरीरा, बद्री नाथ, विनोद लाल शाह, एडवोकेट सतपाल मियाँ केसर सिंह गहरवार द्वारा भी मतदाताओं से, धनी लाल शाह के पक्ष में मतदान करने की अपील की गई है।


Please click to share News

Garhninad Desk

Related News Stories