Ad Image

स्वीप कार्यक्रम के तहत जन जागरूकता अभियान चलाया गया

स्वीप कार्यक्रम के तहत जन जागरूकता अभियान चलाया गया
Please click to share News

पौड़ी। विधानसभा सामान्य निर्वाचन- 2022 हेतु जिला निर्वाचन विभाग के तत्वाधान में स्वीप कार्यक्रम के तहत जन जागरूकता अभियान चलाया गया। जन जागरूकता अभियान को सामान्य प्रेक्षक डॉ0 पार्थ सारथी मिश्रा ने कलेक्ट्रेट परिसर से मतदान जागरूक वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस दौरान उन्होंने वहां उपस्थित कार्मिक तथा अन्य लोगों मतदान हेतु लोगों को जागरूक करने को कहा कि। कहा कि आगामी 14 फरवरी, 2022 को समस्त मतदाता अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें। जिससे शत प्रतिशत मतदान हो सकेगा। प्रेक्षक में छात्र-छात्राओं द्वारा मतदान जागरूक हेतु बनाये गए पोस्टरों को खूब सहारा।
सामान्य प्रेक्षक डॉ0 पार्थ सारथी मिश्रा ने निर्वाचन विभाग के अंतर्गत स्वीप कार्यक्रम को लोगों के बीच बढ़-चढ़कर पहुंचाने को कहा। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन को मतदाता ग्राफ को बढ़ाने के लिए इस प्रकार के जन जागरूकता अभियानों को संचालित करना चाहिए। जिससे कि जनपद के अधिक से अधिक लोगों के बीच मतदान करने को लेकर उत्साह बना रहे। उन्होंने कहा कि जनपद के दूरस्थ क्षेत्रों में रह रहे लोगों को भी मतदान के लिए जागरूक करें। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष होकर मतदान करें, जिससे लोकतंत्र मजबूत बन सकेगा। साथ ही उन्होंने सम्बंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि लोगों को मतदान जागरूक करने के लिए वाहन का प्रयोग, पोस्टर, बैनर होल्डिंग लगाना सुनिश्चित करें। उन्होंने जिले के दूरस्थ क्षेत्रों में बीएलओ, आंगनवाड़ी, आशा कार्यकत्रियों की सहायता से स्वीप कार्यक्रमों की गतिविधियों बढ़ाने के निर्देश भी दिए।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी ईला गिरी, एडीपीआरो नितिन नौटियाल, सहित अन्य उपस्थित थे।


Please click to share News

Garhninad Desk

Related News Stories