अवैध खनन माफिया पर लगाया इतना अर्थदंड

उत्तरकाशी । जिले की तहसील डुंडा के ग्राम अस्तल के खनन पट्टा क्षेत्र में राजस्व विभाग ने छापेमारी कर अवैध खनन माफिया के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की है।
तहसीलदार प्रताप सिंह चौहान व भूतत्व एवं खनिकर्म इकाई से भू- वैज्ञानिक उप निदेशक दीपेन्द्र चन्द द्वारा औचक छापेमारी की गयी। औचक छापेमारी के दौरान खनन पट्टा धारक लक्ष्मण सिंह परमार भागीरथी नदी में ग्राम अस्तल में खनन पट्टा क्षेत्र से बाहर अवैध खनन करते हुए तथा पोकलैंड का उपयोग करते हुए पाये गये।
निरीक्षण टीम द्वारा पट्टा धारक लक्ष्मण सिंह परमार पर कुल रुपये 8,95,572 का अर्थदंड आरोपित किया गया। जिसमें से खनन पट्टा क्षेत्र से बाहर 1609 घन मी0 अवैध खनन पर रुपये 4,95,572 तथा पोकलैंड उपयोग पर रुपये 4,00,000 का अर्थदंड आरोपित किया गया।