Ad Image

प्रत्याशियों के जीत के दावे कर समर्थकों में चर्चाओं का बाजार गर्म

प्रत्याशियों के जीत के दावे कर समर्थकों में चर्चाओं का बाजार गर्म
Please click to share News

गजा (टिहरी गढ़वाल ) से डीपी उनियाल। मतदान हुए एक सप्ताह से भी अधिक का समय गुजर जाने के बाद प्रत्याशियों के समर्थकों में चर्चाओं का बाजार गर्म है ।

नरेन्द्र नगर विधानसभा के अन्तर्गत मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी व कांग्रेस प्रत्याशी के बीच रहा है उसके बाद यूकेडी व आम आदमी पार्टी प्रत्याशी भी जोर आजमाइश करते रहे लेकिन हार जीत का अन्तर भा ज पा व कांग्रेस के बीच ही रहने वाला है ।

भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी सुबोध उनियाल अपने सभी बूथ अध्यक्षों से फीड बैक ले चुके हैं तथा जीत के प्रति आश्वस्त हैं वहीं दूसरी ओर कांग्रेस प्रत्याशी ओम गोपाल रावत भी चुनाव संचालन समितियों से हर बूथ से आंकड़े लेते हुए अपनी जीत का दावा कर रहे हैं । कांग्रेस प्रत्याशी अपनी विधानसभा में कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रहे हैं तथा हर पट्टी से आंकड़ा लगा रहे हैं ।

नगर पंचायत गजा व छोटे छोटे कस्बों में दोनों दलों के प्रत्याशियों के समर्थकों में अभी भी चर्चाओं का दौर जारी है । यह तो अभी आगामी 10 मार्च को ही पता चलेगा कि कौन विधायक चुना जाता है लेकिन अगर रणनीतिकारों की मानें तो इस बार हार जीत का फैसला कम मतों के अंतर से होने की सम्भावना जताई जा रही है । दोनों ही पुराने प्रत्याशी आमने सामने हैं ।


Please click to share News

Garhninad Desk

Related News Stories