Ad Image

उक्रांद के पूर्व अध्यक्ष त्रिवेंद्र पंवार को पितृ शोक

उक्रांद के पूर्व अध्यक्ष त्रिवेंद्र पंवार को पितृ शोक
Please click to share News

नई टिहरी। उक्रांद के पूर्व के अध्यक्ष त्रिवेंद्र पंवार के पिता श्री चंदन सिंह पवार का 100 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। टिहरी गढ़वाल जिले  के भदूरा पट्टी व भरपूरिया गाँव के मूल निवासी चंदन सिंह पंवार जी का 100 साल की उम्र में जोगीवाला माफी ( छिद्दरवाला-ऋषिकेश) में कल देर रात निधन हो गया। 

स्व0 चंदन सिंह पंवार जी का जन्म 1922 में भरपूरिया गाँव में हुआ। वे अपने परिजनों के साथ बाद में छिद्दरवाला में आकर बस गए। पर इसके बाद भी वे समय-समय पर अपने गॉव जाना नहीं भूलते थे। छिद्दरवाला के सामाजिक कार्यों में वे हमेशा सक्रिय रहे और वे एक सम्मानित और प्रभावशाली व्यक्ति थे। 

वे अपने पीछे 5 बेटों और 2 बेटियों का भरा पूरा परिवार छोड़कर गए हैं।  छिद्दरवाला के अपने निवास में उन्होंने कल देर रात अंतिम सांस ली। उनके साथ उनका सबसे छोटे बेटे पंचम सिंह पंवार का परिवार रहता था।  उत्तराखण्ड क्रान्ति दल के पूर्व अध्यक्ष व राज्य आन्दोलन के एक स्तंभ त्रिवेंद्र सिंह पंवार भी उनके पुत्र हैं।

श्री चंदन सिंह पंवार जी के निधन की सूचना पर उनके छिद्दरवाला स्थित आवास पर देर रात से ही शोक संवेदना व्यक्त करने और उन्हें श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा रहा। उनके निधन पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, उक्रांद के अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी, पूर्व अध्यक्ष पुष्पेश त्रिपाठी, नारायण सिंह जंतवाल, बीडी रतूड़ी एडवोकेट लोकेंद्र दत्त जोशी, विक्रम सिंह नेगी विक्रम बिष्ट रमेश रतूड़ी, अनिल अग्रवाल, ऋषिकेश नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र शर्मा “छोटू भाई”, पूर्व मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण, वरिष्ठ अधिवक्ता जीत सिंह सजवाण, उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता जेपी जोशी, वरिष्ठ अधिवक्ता आरएस भंडारी, शीशराम कंसवाल, कांग्रेस प्रत्याशी जयेन्द्र रमोला आदि ने शोक व्यक्त किया है। 

उनके पुत्र सम्राट पंवार ने बताया कि उनका अंतिम संस्कार आज ही दोपहर में 11 बजे के बाद हरिद्वार के खड़खड़ी श्मशान घाट में किया गया।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories