Ad Image

संयुक्त मोर्चा (NOPRUF) 27  फरवरी को ट्विटर पर चलाएगा ” #Restore OPS_like Rajasthan” महाअभियान: डॉ० डी० सी० पसबोला

संयुक्त मोर्चा (NOPRUF) 27  फरवरी को ट्विटर पर चलाएगा ” #Restore OPS_like Rajasthan” महाअभियान: डॉ० डी० सी० पसबोला
Please click to share News

देहरादून: उत्तराखंड में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा (NOPRUF), उत्तराखंड की ऑनलाइन गूगल मीट आयोजित की गयी। बैठक में राजस्थान सरकार द्वारा पुरानी पेंशन बहाली किए जाने के एेतिहासिक निर्णय का स्वागत किया गया तथा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं उनकी सरकार का आभार प्रकट किया गया।

संयुक्त मोर्चा के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ० डी० सी० पसबोला ने बताया कि राजस्थान सरकार के पुरानी पेंशन बहाली के निर्णय तथा उत्तराखंड में भी उसी प्रकार पुरानी पेंशन बहाली लागू करने की आवाज बुलंद करने के क्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष बी पी सिंह रावत के आवाहन पर 27 फरवरी 2022 को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक ट्विटर पर  “#RestoreOPS_likeRajasthan” महाअभियान कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस टि्वटर महा अभियान में प्रदेश के समस्त 80,000 एनपीएस कार्मिक बढ़ चढ़कर प्रतिभाग करेंगे। 

बैठक में वक्ताओं ने उत्तराखंड की सरकार से अनुरोध किया कि राजस्थान सरकार की तरह ही उत्तराखंड राज्य में भी पुरानी पेंशन बहाली तत्काल की जाए, ऐसा न होने की स्थिति में समस्त एनपीएस कार्मिक राज्य में एक महा आन्दोलन करने के लिए  बाध्य होंगे।

डॉ० पसबोला ने बताया कि इस अवसर पर प्रांतीय महासचिव सीताराम पोखरियाल, अध्यक्ष अनिल बडोनी, उपाध्यक्ष (महिला) योगिता पन्त, रश्मि गौड़, शशि चौधरी, डॉ० आरती पाठक, डॉ० नावेद आजम, डॉ० मारूफ, डॉ० विनोद रावत, डॉ० नीरज कोहली, रजनी रावत, नवीन सैनी, पूरन फरस्वान, एम. एम. भट्ट, माखन सिंह, शंकर भट्ट, नरेश भट्ट आदि इत्यादि उपस्थित रहे।


Please click to share News

Garhninad Desk

Related News Stories