धामी ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफ़ा, फिल्हाल पद पर बने रहेंगे
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) से भेंट कर अपना इस्तीफा सौंप दिया है। बहरहाल अगले मुख्यमंत्री घोषित होने तक वह कार्यवाहक सीएम बने रहेंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तराखण्ड के अगले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ही होगें ऐसे संकेत पार्टी हाई कमान ने संकेत दिए है। सम्भवतः आज कल में धामी पुनः मुख्यमंत्री की शपथ ले सकते हैं।
चर्चा यह भी है कि अगर धामी नहीं तो कौन ? ऐसी स्थिति में युवा तुर्क सुबोध उनियाल, डॉ धन सिंह रावत और बंसीधर भगत के नाम भी चर्चाओं में हैं । पर ऐसा लगता नहीं।
इस अवसर पर उनके साथ केबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, अरविंद पांडेय, यतीश्वरानंद, गणेश जोशी शामिल थे। धामी ने कहा कि मुझे किसी पद की लालसा नहीं है। मैंने पार्टी की दी गई जिम्मेदारी को निभाया है। धामी ने कहा, ‘मुझे खुशी है कि उत्तराखंड की देवतुल्य जनता ने हमें बहुमत दिया है।