डीएम ने निरीक्षण के दौरान हथकरघा एवं हस्तशिल्प कारीगरी की बारीकियों को परखा
नई टिहरी। जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल इवा आशीष श्रीवास्तव ने आज इंडस्ट्रियल क्षेत्र ढाल वाला पहुंचकर पहाड़ी क्राफ्ट इकाई का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने हाथकरघा एवं हस्तशिल्प कारीगरी की बारीकियों को परखने के साथ ही महिलाओं द्वारा तैयार किये गए उत्पादों की जानकारी ली।
इस दौरान जिलाधिकारी ने परिसर में पौधा रोपण भी किया। जिलाधिकारी ने महाप्रबंधक उद्योग को हाथकरघा व हस्तशिल्प में अन्य संभावनाओं को भी तलाशने के निर्देश दिए है, ताकि पहाड़ी उत्पादों की और अधिक बढ़ावा मिल सके और स्थानीय लोगों स्वरोजगार प्राप्त करने के साथ ही अपनी आर्थिकी को भी सुधार सकें। जिलाधिकारी ने इसके अलावा ढालवाला में शू टेक कंपनी का भी निरीक्षण किया।
इस मौके पर महाप्रबंधक उद्योग महेश प्रकाश सहित कंपनी/यूनिट के संचालक उपस्थित रहे।