डोबरा-लम्बगांव ग्रामीण मार्ग पर कार दुर्घटना, चालक की मौत 

डोबरा-लम्बगांव ग्रामीण मार्ग पर कार दुर्घटना, चालक की मौत 
Please click to share News

नई टिहरी। प्रताप नगर विकास खंड से बड़ी दुःखद खबर आ रही है। यहां डोबरा लंबगांव ग्रामीण मार्ग पर डोबरा से 06 किमी0 आगे लंबगांव की ओर मोटना गांव के पास एक आल्टो कार संख्या UK 07 M 3340 गहरी खाई में गिरने से दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। जिसमें चालक घायल हो गया। जिसने बाद में अस्पताल में दम तोड़ दिया।

वाहन दुर्घटना की सूचना मिलते ही राहत एवं बचाव टीम घटनास्थल के लिए रवाना हुई। टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद घायल को खाई से निकाल कर 108 के माध्यम से सीएचसी लंबगांव पहुंचाया । जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक की पहचान धर्मवीर सिंह कंडियाल पुत्र रणवीर सिंह कंडियाल उम्र 52 वर्ष लगभग, पता कंडियालगांव तहसील प्रतापनगर के रूप में हुई है जो टिहरी तहसील में अमीन के पद पर तैनात था।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories