Ad Image

यहां पुलिस ने अफीम की फसल की नष्ट, 10 के खिलाफ मामला दर्ज

यहां पुलिस ने अफीम की फसल की नष्ट, 10 के खिलाफ मामला दर्ज
Please click to share News

नई टिहरी। उल्लेखनीय है कि विगत 2 दिन पूर्व ही थत्यूड़ पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मूंगलोड़ी में 0.020 हेक्टेयर भूमि पर अवैध रूप से उगाई जा रही अफीम की खेती को नष्ट कर आरोपी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई थी, कि आज पुनः थत्यूड़ पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत पूर्व के मुकाबले दोगुनी से भी अधिक भूमि पर खड़ी अवैध अफीम पोस्त की खेती को नष्ट कर 10 आरोपियों के खिलाफ NDPS ACT में अभियोग पंजीकृत किया गया है।

*ग्राम खट्ट स्थित मोलखेत नामक पहाड़ी के पास स्थित खेतों में छानिया बनाकर ग्रामीणों द्वारा अवैध रूप से अफीम पोस्त की खेती किए जाने की गोपनीय रूप से प्राप्त सूचना पर S.S.P टिहरी श्री नवनीत सिंह भुल्लर के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी सदर श्री सुरेंद्र प्रसाद बलूनी तथा थानाध्यक्ष थत्यूड़ श्री मनीष नेगी द्वारा* पुलिस टीम सहित उक्त स्थान पर पहुंच कर जांच की गई तो पुलिस को दो खेतों की कुल *0.046 हेक्टेयर भूमि पर अवैध अफीम पोस्त की फसल खड़ी मिली।* पुलिस द्वारा राजस्व उपनिरीक्षक श्रीमती गुरमीत कौर को मौके पर बुलाकर भू स्वामियों का पता लगाया गया, जिनकी तस्दीक (1) पूरन सिंह (2)बिजेंद्र सिंह पुत्र सूरत सिंह (3) जगदीश सिंह पुत्र कृपाल सिंह (4) मनोज सिंह (5) संबीर सिंह पुत्र देव सिंह (6)मान सिंह पुत्र फतेह सिंह (7) अजय पुत्र सूरत सिंह (8) बचना देवी पत्नी सूरत सिंह (9) उपेंद्र सिंह (10)दलीप सिंह पुत्र बैसाख सिंह के रूप में हुई।

पुलिस द्वारा मौके पर खड़ी अफीम पोस्त की खेती को नष्ट कर उपरोक्त समस्त आरोपियों के विरुद्ध NDPS ACT की धारा 8/18/29 में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है।पुलिस द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है। नष्ट की गई अफीम की कीमत तकरीबन ₹ 3,15,000/- आंकी गई है।

पुलिस टीम में अन्य रूप से कांस्टेबल धर्मपाल सिंह, कांस्टेबल सिकंदर तोमर, कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह, कांस्टेबल भूपेंद्र कुमार शामिल रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories