New launch: ‘नोकिया जी21’ का धमाकेदार स्मार्टफोन लॉन्च, देखिए क्या है इसकी खासियत
नई दिल्ली। नोकिया ने अपनी लेटेस्ट जी सीरीज के अंतर्गत नए Nokia G21 स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में ग्राहकों के लिए लॉन्च कर दिया है। फरवरी में नोकिया जी21 को ग्लोबल मार्केट में उतारा गया था और अब इस हैंडसेट को भारत में लॉन्च कर दिया गया है।
बता दें कि कंपनी ने 3 साल तक सिक्योरिटी अपडेट और 2 ओएस अपडेट देने का भी वादा किया है। आइए आपको Nokia G21 की भारत में कीमत से लेकर फीचर्स तक की विस्तार से जानकारी देते हैं।
इस फोन में 6.5 इंच की आईपीएस डिस्प्ले स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए फोन में यूनिस्टॉक टी 606 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोन में 18 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ 5050 एमएएच की बैटरी दी गई है।
फोन के बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर, साथ में 2 मेगापिक्सल मैक्रो और 2 मेगापिक्सल डेप्थ कैमरा सेंसर दिया गया है। सिक्योरिटी के लिए फोन के साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन के 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत करीब 13,000 रुपये और 6 जीबी रैम/128 जीबी वैरिएंट की कीमत करीब 15,000 रुपये है।