देश-दुनियाविविध न्यूज़
पाकिस्तान के 23वें प्रधानमंत्री बने शहबाज शरीफ, पीएम नरेंद्र मोदी ने शहबाज शरीफ को बधाई दी

पाकिस्तान में सियासी उठापटक के बीच आज शहबाज शरीफ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बन गए हैं। शहबाज शरीफ को नेशनल असेंबली में कुल 174 वोट मिले। उन्हें सीनेट के चेयरमैन ने शपथ दिलाई। नेशनल असेंबली में नए पीएम के चुनाव के दौरान इमरान खान की पार्टी पीटीआई के सभी सांसदों ने सदन से वाकआउट किया।
शहबाज शरीफ ने कहा, आज सर्वशक्तिमान ने पाकिस्तान और देश के 22 करोड़ लोगों को बचाया है। यह पहली बार है जब अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान सफलतापूर्वक पारित हुआ है। इस देश के लोग इस दिन का जश्न मनाएंगे।
पीएम मोदी ने ट्वीट किया- भारत आतंक मुक्त क्षेत्र में शांति और स्थिरता चाहता है, ताकि हम अपनी विकास चुनौतियों पर ध्यान केंद्रित कर सकें और अपने लोगों की भलाई और समृद्धि सुनिश्चित कर सकें।



