Ad Image

जगदीशिला डोली यात्रा का नई टिहरी पहुँचने पर स्थानीय लोगों ने किया स्वागत

जगदीशिला डोली यात्रा का नई टिहरी पहुँचने पर स्थानीय लोगों ने किया स्वागत
Please click to share News

भक्तों को आशीर्वाद देते हुए मां जगदिशिला डोली1

नई टिहरी। बाबा विश्वनाथ जगदीशिला डोली यात्रा के नई टिहरी पहुँचने पर स्थानीय लोगों ने फूल मालाओं और ढोल दमाऊ के साथ स्वागत किया।

डोली संयोजक पूर्व मंत्री मंत्रीप्रसाद नैथानी

डोली यात्रा की अगुवाई कर रहे उत्तराखंड सरकार में पूर्व काबीना मंत्री रहे मंत्री प्रसाद नैथानी ने बताया कि यह यात्रा विगत 23 वर्षों से संचालित की जा रही है। इसका मुख्य उद्देश्य विश्व शांति कायम रहे, हमारी संस्कृति जिन्दा रहने का संदेश देना है ।

नैथानी ने कहा कि यात्रा की शुरुआत टिहरी जनपद के विकासखंड भिलंगना के ग्यारह गाँव हिन्दाव के विसोन पर्वत से हुई है। पुराणों के अनुसार  विसोन पर्वत पर गुरु वशिष्ठ ने तप किया था।

उन्होंने बताया कि डोली प्रतिवर्ष 30 दिनों तक उत्तराखंड के 13 जिलों मे यात्रा भ्रमण कर श्रद्धालुओं को आशीर्वाद देती है । यात्रा का समापन गंगा दशहरे के दिन होता है। कहा कि इस वर्ष विश्वनाथ जगदीशिला डोली यात्रा  का शुभारंभ 11 मई को हरिद्वार से शुरू हुआ था। 

इस मौके पर राकेश राणा, गंगा भगत नेगी, महावीर उनियाल, नवीन सेमवाल, दर्शनी रावत, आशा रावत,शांति भट्ट, देवेंद्र नौटियाल, खुशीलाल, वीसी नौटियाल, आकाश कृशाली,कुलदीप पवार, पालिकाध्यक्ष सीमा कृशाली, टीकम पंवार, खेम सिंह चौहान, रवि सेमवाल , विजय कठैत, भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद रतूड़ी, लक्ष्मी भट्ट समेत तमाम लोग उपस्थित थे।

यात्रा संयोजक मंत्री प्रसाद नैथानी ,समिति के अध्यक्ष रूप सिंह बजियाला, नृसिंह देवता के पश्वा कुंवर सिंह राणा, मनोज राणा, महाबीर सिंह आदि डोली के साथ चल रहे हैं।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories