राजकीय महाविद्यालय खाड़ी में नियुक्त शिक्षकों हेतु ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन

राजकीय महाविद्यालय खाड़ी में नियुक्त शिक्षकों हेतु ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन
Please click to share News

नई टिहरी/खाड़ी। विकासखंड नरेंद्रनगर की पट्टी कुँजणी के केंद्रीय स्थल खाड़ी में खोले गये नवीन राजकीय महाविद्यालय में नियुक्त शिक्षकों हेतु ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम का शुभारंभ खाडी महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर अरुण कुमार सिंह ने किया।
प्राचार्य के कथनानुसार कार्यक्रम का मकसद क्षेत्र में खुले नव स्थापित महाविद्यालय के सामने आने वाली चुनौतियों को स्वीकारते हुए उन्हें पार पाने में आ रही कठिनाइयों का बखूबी एकजुटता के साथ मुकाबला कर महाविद्यालय को शैक्षणिक गतिविधियों में आगे बढ़ाना था।

कार्यक्रम की शुरुआत में शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के आपस में हुए संजीदगी भरा परिचय नि:संदेह अपनी-अपनी बातों को सभी के समक्ष बेहिचक पुख्ता ढंग से रखने में मददगार साबित हुआ।
इस मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर अरुण कुमार सिंह ने एडुसेंट सहित विभिन्न समितियों के बारे में सविस्तर बताते हुए उम्मीद जताई कि 15 दिसम्बर 2021 को खुले इस नए महाविद्यालय के सुचारू पठन-पाठन हेतु शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारी एक संगठित परिवार के रूप में समर्पण भाव से महाविद्यालय विकास हेतु प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत करेंगे। सभी का संयुक्त प्रयास महाविद्यालय के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। अच्छी खासी संख्या वाले फीडिंग इंटर कॉलेज जाजल,बेरनी,भैंस्यारौ व फकोट आदि कॉलेजों के छात्रों के आने से महाविद्यालय में बेहत्तर छात्र संख्या होने का अनुमान है।
इस मौके पर श्री बलवंत सिंह, श्री नवीन कुमार, डॉ प्रियंका घिल्डियाल,डॉ अनुराधा राणा,डा०आरती अरोड़ा , पंकज भंडारी,दीपक रौथाण एवं हितेश आदि थे।
कार्यक्रम का संचालन नवीन कुमार ने किया।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories