महाविद्यालय खाडी में तम्बाकू निषेध कार्यक्रम के तहत विचार गोष्ठी आयोजित
नई टिहरी। उत्तराखण्ड शासन के निर्देशानुसार राजकीय महाविद्यालय खाडी में तम्बाकू निषेध कार्यक्रम के तहत विचार गोष्ठी आयोजित की गई । जिसमें तम्बाकू सेवन से होने वाले दुष्परिणामो पर विचार विमर्श किया गया । गोष्ठी का शुभारंभ करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० ऐ० के० सिंह ने वर्तमान परिदृश्य में आयोजित किये जाने वाले इस गोष्ठी के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए समस्त छात्र-छात्राओं को तम्बाकू सेवन से होने वाली हानियो तथा इसके निवारण के लिये स्वास्थ्य विभाग द्ववारा चलाये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी प्रदान की।
महाविद्यालय परिवार से इस विषय पर अपने विचार रखते हुए श्री बलवन्त सिंह, डॉ० अनुराधा राणा,डॉ० आरती अरोडा, एवम पकंज भण्डारी ने छात्र छात्राओं को अपने घर परिवार एवम ग्रामीण क्षेत्रों में इसके प्रति जन जागरूकता अभियान चलाये जाने हेतू महत्वपूर्ण सुझाव दिये ।
छात्र- छात्राओं की ओर से अशोक सुषमा रिंकी, सविता मोनिका शिवानी सिमरन स्वाति ने भी इस संदर्भ में भी अपने विचार एवम अनुभव बताते हुए इस विषय पर अपने क्षेत्र में तम्बाकू निषेध सम्बधी अभियान चलाने की बात कहीं । गोष्ठी का संचालन करते हुए श्री नवीन चौधरी ने 31 मई को तम्बाकू निषेध संबंधी शपथ लेने हेतु आवश्यक दिशा निर्देष देते हुए छात्र छात्राओं को इस विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित करने संबंधी महत्वपूर्ण सुझाव दिये।
इस अवसर पर डॉ० प्रियका धिल्डियाल, श्रीमती लक्ष्मी कठैत आशीष पुण्डीर, दीपक सिंह एंव हितेश आदि भी उपस्थित रहें ।