देश-दुनियाविविध न्यूज़हादसा

हादसा: पटरी से उतरे 10 डिब्बे, ट्रेन मुंबई से बिहार जा रही थी

Please click to share News

खबर को सुनें

मुंबई। आज रविवार दोपहर महाराष्ट्र के नासिक के पास लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर अंत्योदय एक्सप्रेस (11061) के 10 कोच लाहवित और देवलाली के बीच डाउन लाइन पर पटरी से उतर गए।  यह ट्रेन मुंबई से बिहार जा रही थी। 

घटना 3 अप्रैल 2022 दोपहर करीब 3.10 बजे की है। अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। हादसे के तुरंत बाद मौके पर राहत ट्रेन और मेडिकल वैन पहुंच गई । राहत दल मौके पर स्थिति को नियंत्रित करने में लगा हुआ है, जल्द ही हालात पर काबू पाकर रूट को सुचारू किया जाएगा। रेलवे ने ट्रेन के पटरी से उतरने के कारण इस रूट पर कई ट्रेनों को रद्द / डायवर्ट कर दिया है।

हादसे को लेकर रेलवे ने छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्टेशन पर एक हेल्पलाइन शुरू की है-  55993; एमटीएनएल: 02222694040; सार्वजनिक हेल्पलाइन नंबर: 0253-2465816 ।


Please click to share News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!