शत प्रतिशत रहा बीवीएस पौड़ी खाल का परीक्षा फल, अर्जुन ने हासिल किए 94 प्रतिशत अंक। टॉप 24 में बनाया स्थान

शत प्रतिशत रहा बीवीएस पौड़ी खाल का परीक्षा फल, अर्जुन ने हासिल किए 94 प्रतिशत अंक। टॉप 24 में बनाया स्थान
Please click to share News

नई टिहरी/पौड़ी खाल। उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 2022 का परिणाम घोषित कर दिया गया है। बोर्ड परीक्षा में श्री बद्री बिष्ट भागीरथी विद्या सरोवर जगधार पौड़ी खाल के दसवीं के छात्र अर्जुन राणा ने 94 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। अर्जुन ने प्रदेश में 24 वां स्थान हासिल किया है।

हाईस्कूल में दूसरा स्थान कुमारी मोहिता बागड़ी 91.8% एवं तीसरा स्थान धीरज पवार 90.8% द्वारा प्राप्त किया गया। जबकि  इंटरमीडिएट परीक्षा में विद्यालय में प्रथम स्थान अमन कठैत 91% एवं द्वितीय स्थान साक्षी चौहान 88.8% एवं तृतीय स्थान सिद्धार्थ डंगवाल 88.2% द्वारा प्राप्त किया गया । सभी छात्र अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता और गुरुजनों को देते हैं।

आपको बताते चलें कि टॉप 24 में स्थान बनाने वाले अर्जुन राणा ग्राम टकोली (पौड़ी खाल) के निवासी हैं। उनके पिताजी श्री बिजेंद्र राणा की पौड़ी खाल में दुकान है। माता श्रीमती अनिता देवी गृहणी हैं। अर्जुन फिलवक्त एनडीए की तैयारी में लगा है।

विद्यालय के प्रबंधक शिव दयाल सिंह बिष्ट ने विद्यालय परिवार की ओर से हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories