सरकार के 100 दिन पूरे होने पर बहुद्देश्यीय हाल टिहरी में कार्यक्रम आयोजित, यह है मिनट टू मिनट कार्यक्रम
प्रभारी मंत्री जनपद टिहरी गढ़वाल प्रेमचंद अग्रवाल कार्यक्रम में रहेंगे मौजूद
नई टिहरी। राज्य सरकार के 100 दिन पूर्ण होने के अवसर पर कल दिनांक 30 जून, 2022 को बहुउद्देशीय हॉल, विकास भवन नई टिहरी में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में प्रतिभागी पंजीकरण
प्रातः 09:30 से 10:15 बजे, मा० जनप्रतिनिधिगणों का आगमन प्रातः 10:16 से 10:24 बजे, अतिथि गणों का स्वागत प्रातः 10:25 से 10:31 बजे, दीप प्रज्ज्वलन प्रातः 10:32 से 10:40 बजे होगा।
परियोजना निदेशक / जिला विकास अधिकारी द्वारा स्वागत संबोधन प्रातः 10:41 से 10:50 बजे,
REAP परियोजना का शुभारम्भ एव डिजाईन डाक्यूमेंट (Design Document) का विमोचन – सीधा प्रसारण प्रातः 10:51 से 10:55 बजे, कृषि एवं उद्यान विभाग के विजन डाक्यूमेंट ( Vision Document) का विमोचन। सीधा प्रसारण प्रातः 10:56 से 11:06 बजे, प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के लाभार्थियों को चाबी, शुभकामना पत्र एव चेक वितरण कार्यक्रम प्रातः 11:07 से 11:30 बजे, अन्य विभागीय योजनाओं के लाभार्थियों को सम्मान पत्र वितरण कार्यक्रम प्रातः 11:31 से 11:40 बजे, मुख्यमंत्री जी का सम्बोधन प्रातः 11:40 से होगा। तत्पचात मा० जनप्रतिनिधिगणों द्वारा सम्बोधन कार्यक्रम एवं प्रभारी मंत्री जनपद टिहरी गढ़वाल प्रेमचंद अग्रवाल का सम्बोधन कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।
सूत्रों की मानें तो 30 जून को मुख्यमंत्री राज्य के लिए कोई बड़ी घोषणा करने के साथ ही विभिन्न निगमों प्राधिकरणों व आयोगों में भाजपा नेताओं को दायित्व की सौगात भी दे सकते हैं। दायित्व की आश लगाए ऐसे नेताओं का दिल हिलोरें मार रहा है।