ब्लॉक प्रमुख सुनीता देवी ने जाखणीधार में किया पौधरोपण
नई टिहरी। उत्तराखंड का लोकपर्व हरेला जाखणीधार ब्लॉक में भी धूमधाम से मनाया गया। ब्लॉक प्रमुख सुनीता देवी ने वन और उद्यान विभाग के सहयोग से देवलसारी महादेव मंदिर, सरस्वती प्राथमिक विद्यालय नंदगांव, सरस्वती शिशु मंदिर नई टिहरी में पौधरोपण किया।
उन्होंने कहा कि उत्तरखंड सरकार ने आजादी के अमृत महोत्सव पर इस वर्ष दो करोड़ से अधिक पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने कहा कि वन विभाग के साथ ही आम व्यक्ति का भी लक्ष्य है कि अधिकाधिक पौधे लगाकर उनका सरंक्षण भी करें।
इस अवसर पर वन क्षेत्राधिकारी लक्की शाह, जसवंत सिंह पंवार, बीडीओ जयपाल सिंह पयाल, एडीओ केआर रतूड़ी, भाजपा मंडल अध्यक्ष उदय रावत, ज्येष्ठ प्रमुख आशाराम थपलियाल, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष मेहरबान सिंह रावत, जिला मीडिया प्रभारी डा.प्रमोद उनियाल, जिला पंचायत सदस्य विनोद बिष्ट, विमला खंणका, हरीश भट्ट, गीतांजलि सजवाण, शीला शुक्ला, सीता राम भट्ट, प्रधान हर्षमणी सेमवाल, त्रिलोक बिष्ट, वीर सिंह पंवार, जय सिंह, विजय हटवाल, गजेंद्र सेनवाल, अरविंद पंवार, विनोद चमोली, अजय पेटवाल, करण सिंह, अंकित सजवाण, सचिन सजवाण आदि उपस्थित थे।