ब्रेकिंग न्यूज़: अमरनाथ यात्रा पर गए उत्तराखंड के यात्री भी फंसे, सीएम ने केंद्र सरकार से लगाई रेस्क्यू करने की गुहार
उत्तराखंड से अमरनाथ यात्रा में गए श्रद्धालु आपदा के बाद जगह-जगह फंस गए हैं। आपदा के बाद उत्तराखंड सरकार भी अलर्ट मोड पर आ गई है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि अमरनाथ यात्रा में फंसे तीर्थ यात्रियों को सकुशल निकालने के लिए सरकार युद्धस्तर पर प्रयास कर रही है। सीएम धामी ने तीर्थ यात्रियों से भी फोन पर बात कर उन्हें आश्वासन दिया है कि उन्हें रेस्क्यू कर लिया जाएगा। सीएम धामी ने केंद्र सरकार से भी रेस्क्यू के लिए गुहार लगाई है।
अमरनाथ गुफा के समीप बादल फटने की घटना के बाद से राहत और बचाव कार्य जारी है। अब तक लगभग 15 हजार श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। जबकि 15 से ज्यादा की मौत की पुष्टि हो चुकी है। अभी भी 40 से ज्यादा लोग लापता बताए जा रहे हैं।
जम्मू कश्मीर। श्री अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने की खबर है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है। जबकि 40 से ज्यादा लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं। घायलों को इलाज के लिए एयरलिफ्ट किया जा रहा है। एनडीआरएफ, आईटीबीपी और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर हैं। राहत-बचाव कार्य जारी है।
पीएम व गृह मंत्री ने जताया दुःख
इस घटना पर पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने दुख व्यक्त किया है। पीएम और शाह ने जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से बात की है।
बताया जा रहा है कि अमरनाथ गुफा से दो किलोमीटर दूर बादल फटा है। निचले इलाकों में शाम करीब 5.30 बजे बादल फटने की सूचना मिली थी। पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने घटना का संज्ञान लिया है। उन्होंने जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से फोन पर बात की।
सूत्रों के अनुसार पवित्र गुफा के पास कुछ लंगर और तंबू बादल फटने के बाद आई बाढ़ की चपेट में आ गए जिससे 10 मौतों की आधिकारिक पुष्टि हुई है। जबकि, 20 लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं। पुलिस, एनडीआरएफ और अन्य एजेंसियों द्वारा बचाव अभियान जारी है। खबर अपडेट की जा रही है।