पुल क्षतिग्रस्त: डीएम ने दिए रूट डायबर्ट करने के निर्देश
नई टिहरी। जिला मजिस्ट्रेट/अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण, टिहरी गढ़वाल इवा आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि घनसाली से जनपद रूद्रप्रयाग को जोड़ने वाले राज्य मार्ग-घनसाली मयाली- तिलवाड़ा के जनपद रूद्रप्रयाग क्षेत्रान्तर्गत किमी 137 में 21 मीटर स्पान स्टील गर्डर पुल पूर्णतः क्षतिग्रस्त हो गया है, जिससे आवागमन अवरूद्ध हो गया है।
उन्होंने कहा कि यातायात सुचारू करने हेतु इस स्थल पर वैली ब्रिज का निर्माण किया जाना है। ब्रिज निर्माण होने तक यातायात को डाईवर्ट किया जाना आवश्यक है।
जिला मजिस्ट्रेट टिहरी गढ़वाल ने इस दृष्टिगत चारधाम यात्रियों/रूद्रप्रयाग/तिलवाड़ा जाने वाले यात्रियों की सुविधा/सूचना के निमित्त अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग घनसाली को निर्देशित किया है कि स्थान घनसाली में इस मार्ग के प्रारम्भ में ही मार्ग अवरूद्ध विषयक सूचना-बोर्ड तत्काल लगाना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने एसडीएम घनसाली को इस मार्ग के प्रारम्भ स्थल (घनसाली) में ही पुलिस कार्मिकों की सहायता से जनपद रूद्रप्रयाग/तिलवाड़ा जाने वाले यातायात को घनसाली-जाखधार गडोलिया-मलेथा – कीर्तिनगर मार्ग पर डाईवर्ट करवाने के आदेश दिए।
जिला सूचना अधिकारी
टिहरी गढ़वाल