Ad Image

मुख्य सचिव ने वर्चुअल माध्यम से अग्निवीर भर्ती तैयारियों को लेकर समस्त जिलाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की

मुख्य सचिव ने वर्चुअल माध्यम से अग्निवीर भर्ती तैयारियों को लेकर समस्त जिलाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की
Please click to share News

पौड़ी। मुख्य सचिव की अध्यक्षता में आज वर्चुअल माध्यम से अग्निवीर भर्ती तैयारियों को लेकर समस्त जिलाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई। उन्होंने जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने स्तर से पूरी व्यवस्थाएं पूर्व में ही पूर्ण करें।

वहीं जिलाधिकारी डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे ने भर्ती परीक्षार्थियों को विचौलियों तथा किसी भी प्रकार के दलालों से सावधान रहें जो किसी भी प्रकार के पैंसे की मांग करते हैं। कहा कि अगर कोई व्यक्ति भर्ती कराने के संबंध में पैसों की मांग करते हैं उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें।
जिलाधिकारी ने कहा कि अग्निवीर की भर्ती प्रक्रिया के किसी भी तरह के विरोध से बचें। कहा कि विभिन्न स्थानों पर भर्ती प्रक्रिया स्थल पर ड्रोन तथा सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाएगी। कहा कि जो भी व्यक्ति ड्रोन व सीसीटीवी कैमरे में विरोध करते हुए पाया गया उसके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। इसके अलावा उन्होंने अगस्त माह में कोटद्वार स्थित कोडिया कैम्प में आयोजित होने वाली अग्निवीर भर्ती को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। कहा कि स्वास्थ्य विभाग वहां मेडिकल टीम व एंबुलेंस तैनात रखें। साथ ही उन्होंने विद्युत को लाइट व्यवस्था, नगर निगम को भर्ती परिसर में साफ-सफाई रखने के निर्देश दिये। उन्होंने पुलिस व्यवस्था की अतिरिक्त व्यवस्था तथा परिवहन विभाग को भर्ती रैली में सामिल होने वाले युवाओं के लाने तथा ले जाने के लिए वाहन की व्यवस्था करने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर वरिष्ट पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चौहान, आरटीओ अनिता चंद सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।


Please click to share News

Garhninad Desk

Related News Stories