Ad Image

सहायक निदेशक बनने के बाद पहली बार तीर्थ नगरी पहुंचे डॉ चंडी प्रसाद घिल्डियाल का हुआ भव्य स्वागत

सहायक निदेशक बनने के बाद पहली बार तीर्थ नगरी पहुंचे डॉ चंडी प्रसाद घिल्डियाल का हुआ भव्य स्वागत
Please click to share News

राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती कुसुम कंडवाल ने बताया तीर्थ नगरी के लिए गौरव का विषय

हरिद्वार। हाल ही में उत्तराखंड शासन द्वारा शैक्षिक संवर्ग से प्रशासनिक संवर्ग में सेवा स्थानांतरण देकर सहायक निदेशक बनाए गए आचार्य डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल का पदभार ग्रहण करने के बाद पहली बार तीर्थ नगरी पहुंचने पर गर्मजोशी से स्वागत हुआ।
निर्धारित कार्यक्रम के तहत सहायक निदेशक डॉ चंडी प्रसाद घिल्डियाल प्रातः 8:00 बजे अपने पूर्व विद्यालय राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज आईडीपीएल के प्रार्थना स्थल पर पहुंचे जहां पर पूर्व से उपस्थित राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती कुसुम कंडवाल एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य राजीव लोचन सिंह सहित अभिभावकों एवं विद्यालय स्टाफ ने उनको पुष्पगुच्छ एवं फूल माला भेंट कर गर्मजोशी से स्वागत किया।
शिक्षक शिक्षणेत्तर कर्मचारियों सहित छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए श्रीमती कुसुम कंडवाल ने कहा कि यह तीर्थ नगरी के लिए गौरव का विषय है कि इस विद्यालय में 15 वर्ष तक संस्कृत प्रवक्ता के पद पर रहकर वर्ष 2015 में राज्य के” प्रथम गवर्नर अवार्ड “से सम्मानित होने वाले डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल को राज्य सरकार ने शैक्षिक संवर्ग से प्रशासनिक संवर्ग में शिक्षा अधिकारी बनाया है। सभी को पूर्ण विश्वास है कि उनके जैसे कर्मठ, ईमानदार एवं सर्वगुण संपन्न अधिकारी के कुशल मार्गदर्शन में शिक्षा एवं संस्कृति का पूर्ण संरक्षण हो पाएगा।
अपने संक्षिप्त संबोधन में डॉक्टर घिल्डियाल ने कहा कि उन्होंने इस क्षेत्र में 15 वर्ष तक सेवा की समाज का जो सहयोग उनको मिला उसका उन्होंने विद्यालय हित में सदुपयोग किया। उनके पढ़ाए हुए विद्यार्थी कई उच्च पदों पर पहुंच चुके हैं इस बात का उन्हें गर्व है । उनका प्रयास हमेशा पूरे राज्य सहित तीर्थ नगरी के विद्यालयों के विशेष सर्वांगीण विकास की तरफ रहेगा।
विद्यालय के प्रधानाचार्य राजीव लोचन सिंह ने डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल को उच्च पद पर जाने के लिए विद्यालय परिवार की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा उनके जैसा शिक्षक दुर्लभ है इससे विद्यालय को उनके जाने से बहुत क्षति हुई है परंतु उनके उच्च पद पर जाने की खुशी में आज विद्यालय परिवार बहुत प्रसन्न है।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष कोमल तोमर भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष सुंदरी कंडवाल, अरविंद चौधरी रमा शंकर विश्वकर्मा, संजय ध्यानी, सुशील रावत, सुशील सैनी, पंकज सती, हरेंद्र राणा सहित सभी शिक्षक कर्मचारी अभिभावक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
इस अवसर पर सहायक निदेशक डॉ चंडी प्रसाद घिल्डियाल ने पूरे महीने मनाए जाने वाले हरेला पर्व का भी शुभारंभ श्रीमती कुसुम कंडवाल के साथ 5 पौधों को रोपण करके किया।


Please click to share News

Garhninad Desk

Related News Stories