सूचना का अधिकार अधिनियम कार्यशाला में दी गई अहम जानकारियां
पौड़ी। सूचना का अधिकार अधिनियम-2005 के तहत मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत आर्या की अध्यक्षता में संस्कृति विभाग के प्रेक्षागृह हॉल में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन सम्पन्न हुआ। कार्याशाला के नोडल/पीएम स्वजल दीपक रावत ने लोक सूचना अधिकारियों/विभागीय अपीलीय अधिकारियों को आर.टी.आई के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
बुधवार को प्रेक्षागृह हॉल में आयोजित सूचना का अधिकार अधिनियम-2005 की कार्यशाला में मुख्य विकास अधिकारी ने सभी लोक सूचना अधिकारियों को आरटीआई के अन्तर्गत निहित प्रावधानों, नियमों की गहनता से जानकारी प्राप्त करने को कहा। उन्होने कहा कि कार्यशाला में आरटीआई के सम्बन्ध में विषय विशेषज्ञों द्वारा जो भी जानकारी दी जा रही है। लोक सूचना अधिकारी उस जानकारी को अक्षरशः ग्रहण करें ताकि सूचना का अधिकार अधिनियम-2005 के तहत किसी भी व्यक्ति द्वारा सूचना मांगे जाने पर सटीक व शुद्ध रूप में सूचना उपलब्ध कराई जा सके।
कार्यशाला में नोडल अधिकारी/परियोजना प्रबंधक स्वजल दीपक रावत ने लोक सूचना अधिकारियों को सूचना का अधिकार अधिनियम-2005 के बारे में बारीकी से विस्तृत जानकारी दी। जिस पर लोक सूचना अधिकारियों/विभागीय अपीलीय अधिकारियों ने कहा कि आरटीआई-2005 की कार्यशाला में दी गयी जानकारी काफी फलदायी है। जानकारी प्राप्त होने से किसी भी व्यक्ति द्वारा सूचना मांगे जाने पर नियमानुसार सटीक व शुद्ध सूचना उपलब्ध करायी जा सकेगी।
इस अवसर पर डीएफओ गढ़वाल मुकेश कुमार, डीडीओ पुष्पेन्द्र चौहान, सीओ सदर प्रेम लाल टम्टा, मुख्य शिक्षाधिकारी अम्रेन्द्र चौधरी, मत्स्य अधिकारी अभिषेक मिश्रा, असिस्टेंट प्रोफेसर इन्जिनियरिंग कॉलेज घुड़दौडी सहित अन्य विभागों के लोक सूचना अधिकारी भी उपस्थित थे।