मिनि मसूरी नवादा को विधायक की सौगात, 84.81 लाख रुपए की लागत की सड़कों का किया शिलान्यास

मिनि मसूरी नवादा को विधायक की सौगात, 84.81 लाख रुपए की लागत की सड़कों का किया शिलान्यास
Please click to share News

देहरादून। मिनी मसूरी नवादा देहरादून के निवासियों की लगातार मांग पर आज क्षेत्र के विधायक श्री बृज भूषण गैरोला जी द्वारा राज्य योजना के अंतर्गत मिनी मसूरी अपार नवादा देहरादून में इंटरलॉकिंग टाइल्स द्वारा आंतरिक रोडो का निर्माण कार्य जिसकी लंबाई 1.510 किलोमीटर तथा लागत 84.81 लाख रुपए की लागत की सड़कों का शिलान्यास गया गया।

मिनी मसूरी अपर नवादा जन कल्याण समिति द्वारा माननीय विधायक जी का हार्दिक धन्यवाद किया गया। साथ ही समिति द्वारा विधायक जी को अवगत कराया गया कि कुछ आंतरिक रोड हैं जो शुरू में बनी थी उन पर कार्य नहीं किया गया जिससे कुछ लोगों में आक्रोश भी था लोगों का कहना था जहां के लिए रोड की मांग की गई थी वहां पर रोड नहीं बनाई गई। विधायक ने जनता की समस्याओं को सुनकर और आश्वासन दिया है कि जो आंतरिक रोड़े छूट गई है उन्हें भी तुरंत बना दिया जाएगा।

कार्यक्रम में अशोक राज मंडल अध्यक्ष बालावाला, रोहन नेगी मंडल महामंत्री बालावाला, अजय नेगी युवा मोर्चा, श्रीमती रेखा बिंजोला महिला मोर्चा, अमर सिंह गुसाई, के एन नौटियाल , गिरीश तिवारी सचिव मिनी मसूरी जन कल्याण समिति शामिल थे।


Please click to share News

Garhninad Desk

Related News Stories