उत्तराखंडविविध न्यूज़हादसा

एनडीआरएफ ने रेस्क्यू कर बचाई गौ माता की जान

Please click to share News

खबर को सुनें

चमोली। नंदानगर से करीब एक किलोमीटर आगे सितोल मोटर मार्ग पर सोमवार को एक गाय घास चरने के दौरान फिसलते हुए नीचे गिरकर नंदाकिनी नदी किनारे अटक गई। जिला आपदा प्रबंधन को इसकी सूचना मिलते हुए एनडीआरएफ को रेस्क्यू के लिए मौके पर भेजा गया।

नदी के जिस छोर की तरफ गाय गिरी थी, उस तरह से गाय को निकालने का कोई रास्ता नही था। एनडीआरएफ की टीम ने नदी के आर पार रस्से के सहारे गाय को जिन्दा रेस्क्यू किया। रेस्क्यू टीम में एनडीआरएफ के निरीक्षक अमलेश कुमार सहित विक्रम, पोपेंद्र, मनोज, नरेश, नीरज, मान सिंह आदि शामिल थे।  


Please click to share News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!