उत्तराखंडकारोबार / रोजगारविविध न्यूज़शासन-प्रशासन

स्वरोजगार योजना की बैठक आयोजित, कई आवेदन किए अनुमोदित

Please click to share News

खबर को सुनें

पौड़ी। मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत कुमार आर्य की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना व दीन दयाल उपाध्याय गृह आवास होमस्टे योजना की बैठक आयोजित हुई। वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन योजना के तहत कुल 09 आवेदनों में 06 आवेदनों को वाहन मद के लिए तथा 02 आवेदन गैर वाहन मद के लिए अनुमोदित किया गया। जिसमें 01 आवेदन के औपचारिकता अपूर्ण होने पर निरस्थ किया गया। दीन दयाल उपाध्याय गृह आवास(होमस्टे) योजना में कुल 05 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें सभी आवेदनों का अनुमोदन किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी ने आयोजित बैठक में संबंधित आवेदकों को कहा कि समय पर बैंकों में अपने दस्तावेज जमा करें। साथ ही उन्होंने आवेदकों को निर्देशित किया कि होटल, रेस्टोरेंटों में अनिवार्य रूप से पार्किंग, साफ-सफाई तथा महिला व पुरुष के लिए पृथक-पृथक शौचालय की व्यवस्था करें। कहा कि वाहन मदों के अंतर्गत स्वीकृत किये गये वाहनों का उपयोग केवल पर्यटक गतिविधियों के लिए किया जाय। साथ ही उन्होंने आवेदकों को निर्देशित किया कि होमस्टे नियमावली के अंतर्गत नियमानुसार 01 से 06 कमरे बनाएं तथा उनका आकार व डिजाइन भी नियमावली के अनुरूप दिये गये प्रावधानों व पहाड़ी शैली में बनाएं। इस दौरान उन्होंने जिला पर्यटन अधिकारी व लीड बैंक अधिकारी को निर्देशित किया कि पर्यटन के अंतर्गत योजनाओं की परियोजना लागत निर्धारित सीमा के भीतर रखी जाए तथा मारजिंग मनी को भी ध्यान में रखते हुए ऋण राशि स्वीकृत की जाए। अनुमोदन किया गया योजना के तहत वाहन मद में 25 प्रतिशत सब्सिडी अथवा अधिकतम 10 लाख रूपए तथा गैर वाहन मद में 33 प्रतिशत सब्सिडी अथवा 33 लाख रूपए की अनुदान सहायता प्रदान की जाती है। वहीं दीन दयाल उपाध्याय होमस्टे योजना के अंतर्गत 50 प्रतिशत अनुदान राशि अथवा अधिकतम 15 लाख की धनराशि दी जाती है।
वाहन मद के अंतर्गत दीप सिंह थलीसैंण, सोवराज सिंह पौड़ी, ताजवर सिंह कोटद्वार, हिमंद कुमार कोटद्वार, संजय सिंह थलीसैंण का चयन किया गया। जबकि गैर वाहन मद के लिए दरबान सिंह चाकीसैंण तथा मंजरी पांडे कोटद्वार द्वारा प्रस्तुत आवेदनों का अनुमोदन किया गया। वहीं होमस्टे योजना के अंतर्गत रतन सिंह यमकेश्वर, अवनीश नेगी पोखड़ा, निशा सिंह कोट, शशि भूषण यमकेश्वर तथा सवित्री देवी यमकेश्वर द्वारा दिये गये आवेदनों का अनुमोदन किया गया।
इस अवसर पर लीड बैंक अधिकारी अनिल कटारिया, जिला पर्यटन अधिकारी प्रकाश खत्री, परिवहन कर अधिकारी आनंद वर्धन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।


Please click to share News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!