उत्तराखंडपुलिस प्रशासनविविध न्यूज़

मुस्कान बिखेरता ऑपरेशन स्माइल

Please click to share News

खबर को सुनें

देहरादून, 19 जुलाई 2024। श्री ए. पी. अंशुमान, ADG, अपराध एवं कानून व्यवस्था, उत्तराखण्ड ने ऑपरेशन स्माइल की समीक्षा की। वर्ष 2015 से चलाये गये अभियानों में यह सबसे सफल अभियान रहा। अभियान में कुल 1370 गुमशुदाओं को बरामद किया गया, जिनमें 465 बच्चे, 391 पुरूष व 514 महिलाएं हैं। जनपद हरिद्वार द्वारा सर्वाधिक 272 व जनपद देहरादून द्वारा 269 गुमशुदाओं को बरामद किया गया।

गोष्ठी में पुलिस मुख्यालय स्तर पर अभियान की नोडल अधिकारी श्रीमती कमलेश उपाध्याय, पुलिस अधीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, उत्तराखण्ड द्वारा अभियान के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की गयी। अवगत कराया गया कि जनपद देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंहनगर, नैनीताल में 04, शेष जनपदों व रेलवेज में 01 टीम कुल 26 तलाशी टीमें गठित की गयी। प्रत्येक टीम की सहायता हेतु 01-01 विधिक (अभियोजन अधिकारी) एवं टेक्निकल टीम (डीसीआरबी) का भी गठन किया गया।

गोष्ठी के दौरान अभियान में शामिल पुलिस कर्मियों एवं बरामद गुमशुदाओं के परिजनों द्वारा ऑपरेशन स्माइल के सम्बन्ध में अपने अनुभव साझा किए। अभियान के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाली टीम प्रभारियों को ADG महोदय द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।


Please click to share News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!