जनता दरबार कार्यक्रम में 21 शिकायतें दर्ज, अधिकांश का निपटारा
नई टिहरी। आज ‘जनता दरबार कार्यक्रम‘ जिला सभागार टिहरी गढ़वाल में जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल डॉ. सौरभ गहरवार की उपस्थिति में आयोजित किया गया। इस मौके पर लगभग 21 शिकायतें /अनुरोध पत्र दर्ज किये गए।जिनमें ग्राम मालूपानी क्षेत्रपाल देवता मंदिर का सौन्दर्यीकरण, कारगिल शहीद कोटे के तहत आवंटित पट्टे को खाता-खतौनी में दर्ज करवाने, चम्बा मसूरी फल पट्टी योजना के अन्तर्गत सब सेक्शन निचला नौघर की जांच करवाने , पुनर्वास एवं विस्थापन की मांगों हेतु आंदोलनरत ग्रामीणों के दर्ज मुकदमे वापस लेने, बन्दरों से निजात दिलाने, विद्युत कनेक्शन स्थानान्तरित करवाये जाने आदि से संबंधित थे।
जिलाधिकारी द्वारा सभी संबंधितो अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि प्रकरणों पर त्वरित नियमानुसार जांच एवं आवश्यक कार्यवाही करते हुए कृत कार्यवाही से संबंधित एवं जिला कार्यालय को अवगत कराना सुनिश्चित करें।
जनता दरबार कार्यक्रम में ग्राम मालूपानी दुगड्डा के समस्त ग्रामवासियो द्वारा गांव के क्षेत्रपाल देवता मंदिर के सौन्दर्यीकरण किये जाने, बांसूरी देवी पत्नी शहीद बिजेन्द्र सिंह चौहान लम्बगांव प्रतापनगर द्वारा कारगिल शहीद कोटे के अन्तर्गत गैस गोदाम हेतु 04 नाली भूमि का आवंटित पट्टे को खाता-खतौनी में दर्ज करवाने, नवीन चन्द्र थपलियाल व अरविन्द चन्द्र थपलियाल ग्राम तपोवन द्वारा चम्बा मसूरी फल पट्टी योजना के अन्तर्गत सब सेक्शन निचला नौघर की जांच कर अवैध कब्जा हटाने तथा प्रधान दिखोलगांव हरीश भारती द्वारा गांव में टयूबवेल एवं पाईप लाइन बिछाने के कार्य में काश्तकारों की निजि एवं सिंचाई भूमि के प्रभावित होने के कारण कार्यो को बन्द करने की मांग की गई।
जिलाधिकारी द्वारा प्रकरणों को अग्रिम कार्यवाही हेतु क्रमशः जिला विकास अधिकारी टिहरी गढ़वाल, एसडीएम प्रतापनगर, एसडीएम टिहरी को प्रेषित किये गये। श्री मुरारी सिंह नेगी ग्राम कफलोग पट्टी धारमण्डल प्रतापनगर द्वारा शिकायत की गई कि जलकर का भुगतान करने के बावजूद वे एक साल से अधिक समय से पानी की समस्या से परेशान हैं, इस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान को तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
जनता दरबार कार्यक्रम में सीडीओ मनीष कुमार, एडीएम रामजी शरण शर्मा, डीएफओ टिहरी वी.के. सिंह, सीएमओ डॉ. संजय जैन, डीडीओ सुनील कुमार, एसडीएम टिहरी अपूर्वा सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी किशन सिंह चौहान, डीटीडीओ अतुल भण्डारी, डीएसओ अरूण वर्मा, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी साक्षी शर्मा, अधि.अभि. लोनिवि डी.एम. गुप्ता, जलसंस्थान सतीश नौटियाल, विद्युत अर्जुन प्रताप सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।