ब्रेकिंग: घास लेने गयी महिला की नदी में डूबने से मौत
नई टिहरी। तहसील घनसाली क्षेत्रान्तर्गत नेलचामी में घास लेने गई एक महिला नदी में बहने से मौत हो गई है।सूचना मिलने पर तहसील टीम, पुलिस टीम, एसडीआरएफ के द्वारा खोजबीन कार्य किया गया। काफी मशक्कत के बाद महिला का शव बरामद किया गया। महिला का नाम लीला देवी पत्नी रविंद्र लाल उम्र 32 वर्ष, नैलचामी, घनसाली है।
Skip to content
