औली में चमोली पुलिस का बड़ा वार, 22 पेटी शराब समेत एक गिरफ्तार
चमोली। चमोली जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री तथा नशे पर रोकथाम लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे “नशा मुक्त चमोली” अभियान के क्रम में औली से 22 पेटी अवैध शराब समेत तस्कर गिरफ्तार किया गया है। शराब की कीमत 131910 रुपये के लगभग बताई जा रही है।
रविवार को कोतवाली जोशीमठ से पुलिस बल जब क्षेत्र में गश्त व शांति व्यवस्था ड्यूटी में मामूर था तो उप निरीक्षक विनोद सिंह रावत को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि औली क्षेत्र के कंस्ट्रक्शन गोदाम में अवैध शराब है। इस सूचना पर पुलिस टीम व सीएमपी जोशीमठ की संयुक्त टीम द्वारा क्लिफटॉप जाने वाले रास्ते पर बने कंस्ट्रक्शन गोदाम से 22 पेटी अंग्रेजी शराब ( 8pm व व्हाइट एंड ब्लू व्हिस्की दिल्ली ब्रांड) के साथ अभियुक्त उमेश कुमार पुत्र कालीचरण 36 वर्ष निवासी जनकपुरी वेस्ट सागर पुर थाना दिल्ली को रात्रि में मौके से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर उक्त व्यक्ति के विरुद्ध कोतवाली जोशीमठ पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
पुलिस टीम में उ0नि0 विनोद रावत, ब्रह्मदत्त बिजल्वाण, कां0 07 ना0पु0 विकास रावत तथा चालक मनोज कुमार शामिल रहे।