सीएम धामी ने किया काव्य संग्रह “रमणी जौनसार” एवं “जौनसार बावर के जननायक पंडित शिवराम” ग्रन्थ का विमोचन
देहरादून। जौनसार बावर के प्रथम कवि पंडित शिवराम जी द्वारा रचित काव्य संग्रह “रमणी जौनसार” एवं पंडित जी के व्यक्तित्व पर केंद्रित ग्रंथ “जौनसार बावर के जननायक पंडित शिवराम” के विमोचन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री पुष्कर धामी ने किया प्रतिभाग।
उन्होंने कहा कि पंडित शिवराम जी ने महान काम किए, लेखन किया वह आज की पीढ़ी के लिए प्रेरणा दायक है। उन्होंने नई पीढ़ी को पुरानी पीढ़ी का संकलन करके दिया। उन्होंने कहा कि शिवराम जी के लेखन को संकलित करना होगा अगर हमारी मदद की जरूरत होगी तो करेंगे। उन्होंने कहा कि पंडित जी की सोच बहुत आगे की थी, सोच आगे बढ़ी है ऐसा लगता है कि ऐसे लोग जिन्होंने अपने लोगों के लिए जीने का काम किया सच में हम सब लोगों के प्रेरणा स्रोत हैं और हमारी आने वाली पीढ़ियों को भी उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि उनका जो लेखन बिखरा पड़ा है उसका संकलन निश्चित रूप से हम सब को करना चाहिए ,अगर उसमें हमारी भी कोई सहयोग की आवश्यकता होगी तो निश्चित रूप से हम लोग आपके साथ सहयोग करेंगे जहां भी आप जैसे कहेंगे। ऐसे महापुरुष के कारण ही हमें अन्य महापुरुषों को भी जानने का अवसर मिला वो हमारी स्मृति में रहे और जितने लोग उनके कालखंड के होंगे वह तो जानते ही होंगे अगर हमारे नई पीढ़ी के नौनिहालों को भी उनके बारे में जानने समझने की आवश्यकता है। आज के समय में जब हम नए परिवेश में आते हैं जहां ज्ञान आगे बढ़ा है विज्ञान आगे बढ़ा दुनिया आगे बढ़ी है तो हमारी सोच भी आगे बढ़ी है।
कार्यक्रम में जौनसार बाबर क्षेत्र के तमाम लोग मौजूद रहे।