स्थानांतरण निरस्त करने की मांग को लेकर 22 को महासंघ करेगा तालाबंदी
नई टिहरी। चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी महासंघ के जिलाध्यक्ष त्रिलोक नेगी सहित तीन चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों का स्थानांतरण रद्द न होने से नाराज कर्मचारियों ने 22 अगस्त से कार्यालयों में तालाबंदी करने का निर्णय लिया है।
इस आशय की जानकारी देते हुए संघ के महामंत्री पीएस नयाल ने बताया कि उक्त मांग को लेकर लगातार कलेक्ट्रेट परिसर में धरना जारी है। उन्होंने कहा कि नियम विरूद्ध हुए स्थानांतरण आदेश रद्द न होने पर कर्मचारियों ने कड़ा आक्रोश व्यक्त किया है। नयाल ने कहा कि एक्ट के अनुसार जिलाध्यक्ष समेत तीन कर्मचारियों का स्थानांतरण करना न्यायोचित नहीं है।
उन्होंने बताया कि इसके जिला कार्यालय के सफाई कर्मी सुरेश कुमार, जाखणीधार तहसील के कुशला दास का भी नियम विरुद्ध स्थानांतरण किया गया है जबकि चतुर्थ श्रेणी का पद डेड कैडर घोषित हो गया है।
महासंघ ने जिला प्रशासन से मांग की है कि स्थानांतरण एक्ट के नियम विरुद्ध किये गये स्थानान्तरणों को यथाशीघ्र निरस्त किया जाए। अगर ऐसा नहीं किया गया तो 22 अगस्त को संघ सरकारी कार्यालयों में तालाबंदी करने को मजबूर हो जाएगा।
धरने पर गोपाल मेहरा, चंद्रमणि पेटवाल, पीएल नयाल, गीताराम फोंदणी, विशन सिंह रांगड़, मकान सिंह चौहान आदि बैठे।