वन विभाग ने उद्योग व्यापार मण्डल को पर्यावरण संरक्षण हेतु प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित 

वन विभाग ने उद्योग व्यापार मण्डल को पर्यावरण संरक्षण हेतु प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित 
Please click to share News

नई टिहरी। भामाशाह वाटिका में लगातार पौधारोपण व संरक्षण के लिये  वन विभाग  ने उद्योग व्यापार मण्डल को पर्यावरण संरक्षण  हेतु प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

टिहरी जनपद मुख्यालय नई टिहरी में बौराडी़ बस अड्डे के नीचे ढालदार बंजर भूमि पर उद्योग व्यापार मण्डल टिहरी गढ़वाल द्वारा स्थानीय उद्योग व्यापार मण्डल इकाई-बौराडी़ व नई टिहरी के व्यापारियों के सहयोग से स्थापित “भामाशाह” वाटिका में कई वर्षो से लगातार पौधे रोपित करने व उन्हें  संरक्षित करने के लिये टिहरी वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी वी.के. सिंह द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर वन विभाग कार्यालय में  स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के झंडा रोहण कार्यक्रम के दौरान प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।  

वहीं पौध रोपण व संरक्षित करने  हेतु विशेष प्रयास करने के लिये राज्य आन्दोलन कारी व प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के प्रदेश संयुक्त महामंत्री श्री दिनेश डोभाल तथा प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के प्रदेश मंत्री श्री अब्दुल अतीक को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

उद्योग व्यापार मण्डल टिहरी गढ़वाल का प्रशस्ति पत्र जिला महामंत्री श्री कर्म सिंह तोपवाल, जिला उपाध्यक्ष राजेश जुयाल व रामलाल नौटियाल  ने तथा उद्योग व्यापार मण्डल इकाई- बौराड़ी का प्रशस्ति पत्र  इकाई के अध्यक्ष श्री महताब सिंह गुनसोला एवं उद्योग व्यापार मण्डल नई टिहरी नगर का प्रशस्ति पत्र इकाई के अध्यक्ष श्री ज्योती डोभाल, महामंत्री श्री अजय गुप्ता एवं कोषाध्यक्ष श्री मनोज चमोली ने प्राप्त किया।

प्रभागीय वनाधिकारी श्री डी०के० सिंह ने कहा की भामाशाह पर्यावरण संरक्षण व नई टिहरी नगर के सौंदर्यीकरण के लिए उद्योग व्यापार मण्डल की अनुठी व प्रेरणादायक पहल है।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories