बुरांसबाड़ी विकास समिति की बैठक में आमजन ने रखीं समस्याएं, सभासद शक्ति जोशी ने अपने 4 साल के कार्यकाल का रखा ब्यौरा
नई टिहरी। रविवार को चंबा अंतर्गत बुराँशवाड़ी विकास समिति की बैठक में आम जनमानस के द्वारा सहभागिता की गई। जिसमें समिति एवं बुराँशवाडी कीर्तन मंडली एवं आम जनमानस के द्वारा अपनी समस्याओं से समिति को अवगत कराया गया। बैठक में कई प्रस्ताव भी समिति के सम्मुख रखे गए जिनमें कीर्तन मंडली के द्वारा मंदिर की मरम्मत के संबंध में एवं आम जनमानस ने अपनी विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया।
बैठक में वार्ड सभासद शक्ति जोशी ने अपने 4 चार के कार्यकाल के दौरान कराए गए विभिन्न विभागों विकास कार्यों को आम जनता के सामने रखा। उन्होंने कहा कि एक जनप्रतिनिधि होने के नाते वार्ड में नगर पालिका एवं विभिन्न विभागों के सहयोग से तमाम विकास कार्य कराए गए हैं।
जोशी ने बताया कि बुरांशवाड़ी वार्ड में अपने नए सत्र के कार्यकाल में 4 वर्ष में 100 से अधिक विद्युत पोल एवं पथ प्रकाश हेतु स्ट्रीट लाइटों की व्यवस्था, पैदल संपर्क मार्ग एवं नाली निर्माण रेलिंग कार्य किए। साथ ही अपने वार्ड के लिए पेयजल पानी की व्यवस्था हेतु 1 लाख लीटर के टैंक की स्वीकृति करवाई गई।
बैठक में बुराँशवाडी विकास समिति के अध्यक्ष कुंवर सिंह असवाल, शक्ति प्रसाद जोशी सभासद नगर पालिका परिषद चंबा वार्ड 07, बुराँशवाडी उमेद सिंह मंगल सिंह गब्बर सिंह नेगी बिशंबर दत्त पेटवाल चतर सिंह सुरेश चंद रमोला जसवीर सिंह सजवान अहिल्या भंडारी विष्णु लिंगवाल कौशल्य नौटियाल सरोजिनी डबराल मुन्नी कंडारी तरुणा पेटवाल बिमला बिष्ट कुंदन सिंह सजवान बिना सजवान विमला खाती बसंती नेगी कुंवर सिंह बुटोला जगमोहन सिंह चौहान मोहन सिंह पंवार देवेंद्र कैंतूरा मनवीर सजवान आदि लोग उपस्थित रहे।
Skip to content
