Ad Image

हर्सोल्लास से मनाया स्वतंत्रता दिवस

हर्सोल्लास से मनाया स्वतंत्रता दिवस
Please click to share News

नई टिहरी। शहीद श्रीमती हंसा धनाई राजकीय महाविद्यालय अगरोड़ा टिहरी गढ़वाल मे प्राचार्य प्रोफेसर विनोद प्रकाश अग्रवाल की अध्यक्षता मे स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य प्रो० अग्रवाल द्वारा महाविद्यालय प्रांगण मे ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान के साथ किया गया। तदोपरांत प्राचार्य, प्राध्यापको, कर्मचारियो एवं छात्राओ द्वारा महाविद्यालय परिसर मे शौर्य दिवार एवं श्रीमती हंसा धनाई स्मारक के सम्मुख दीप प्रज्वलन के साथ श्रद्धा सुमन अर्पित कर अमर शहीदो को भावपूर्ण स्मरण किया गया। उसके उपरांत देशभक्त नारो के साथ महाविद्यालय परिसर मे प्रभात फेरी निकाली गई। प्राचार्य प्रो० अग्रवाल ने स्वतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम सबको संकल्प के साथ, ईमानदारी पूर्वक, पारदर्शिता के साथ, लग्नशीलता एवं कर्मठता के साथ कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज का दिन उन सभी महान विभूतियो को याद करने का दिन है, जिन्होने अपनी जान की परवाह किए बिना देश की आजादी के लिए शहीद हो गए थे। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक डॉ० भरत गिरी गोसाई ने उच्च शिक्षा निदेशक महोदय के द्वारा 15 अगस्त पर भेजे गए संदेश को पढ़कर सुनाया। कार्यक्रम मे भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ० विजय राज उनियाल ने छात्र-छात्राओ को संबोधित करते हुए स्वतंत्र दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की। उन्होंने देश को आजादी आजादी दिलाने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को देशभक्ति नारो के माध्यम से श्रद्धापूर्वक स्मरण किया। कार्यक्रम के सह- समारोह डॉ० प्रमोद रावत ने कहा कि तिरंगा देश की आन, बान और शान है। हम सबको तिरंगे का सम्मान करना चाहिए। तिरंगा हमारा राष्ट्र का प्रतीक है। इस अवसर पर रसायन विज्ञान के सहायक प्राध्यापक डॉ० राकेश रतूड़ी ने बताया कि 15 अगस्त आजादी का पर्व है। आज उन वीर सपूतों को याद करने का दिन है, जिन्होंने अपने प्राणो की आहुति देकर इस देश को आजादी दिलायी। राजनीति विज्ञान के सहायक प्राध्यापक डॉ० छत्र सिंह कठायत ने कहा कि महात्मा गांधी, सुभाष चंद्र बोस, चंद्रशेखर आजाद, सरदार भगत सिंह, राजगुरु इत्यादि महापुरुषो के निरंतर संघर्ष और बलिदान के फल स्वरुप हम आज आजादी की अमृत महोत्सव मना रहे है। भूगोल विभाग के प्रयोगशाला सहायक श्री रोहित कुमार द्वारा देशभक्ति गीत गायन के माध्यम से अमर शहीदो को याद किया गया। कार्यक्रम मे श्री अजीत नेगी ने अपने भाषण के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण मे छात्र-छात्राओ की भूमिका पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम के अंत मे डॉ० विजय राज उनियाल द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस दौरान कार्यक्रम मे महाविद्यालय के प्राध्यापकगण, कर्मचारी वर्ग एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories