रक्षाबंधन किस दिन मनाया जाएगा 11 अगस्त अथवा 12 अगस्त इस विवाद पर उत्तराखंड ज्योतिष रत्न से हस्तक्षेप की मांग
इस वर्ष रक्षाबंधन का त्योहार 11 अगस्त को मनाया जाएगा अथवा 12 अगस्त को मनाया जाएगा यह पूरे देश में विद्वानों के बीच विवाद का विषय बना हुआ है कारण यह है कि श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि 11 अगस्त को भी है और 12 अगस्त को भी है।
जहां कुछ लोग 11 अगस्त को रक्षाबंधन होने का दावा कर रहे हैं तो कुछ 12 अगस्त के पक्ष में बात कर रहे हैं।सोशल मीडिया पर चल रहे इस विवाद के बीच राज्य एवं राज्य से बाहर से विद्वानों के तमाम संगठनों ने उत्तराखंड ज्योतिष रत्न आचार्य डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल से इस संदर्भ में शीघ्र हस्तक्षेप कर सटीक निर्णय देने की गुजारिश की है जिससे जनता को सही बात का पता चल सके कि उन्हें भाई-बहन के प्रेम के प्रतीक पवित्र रक्षाबंधन का त्योहार किस दिन मनाना है।
कुछ संगठनों का कहना है कि क्योंकि उत्तराखंड देव भूमि है इसलिए कई संगठन सरकार से यह मांग भी कर रहे हैं कि मुख्यमंत्री को एक राजगुरु अवश्य रखना चाहिए जो इस बात का निर्णय समय-समय पर सटीक रूप से देकर जनता का सही मार्गदर्शन कर सके। इस मामले में लोगों की नजर एक बार फिर से उत्तराखंड ज्योतिष रत्न आचार्य डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल के निर्णय पर टिक गई है।
विदित है कि डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल ने अभी तक रक्षाबंधन के त्यौहार पर अपनी राय व्यक्त नहीं की है। जबकि राज्य की जनता बेसब्री से उनके बयान का इंतजार कर रही है, संभावना है कि वह सोशल मीडिया में जनता की भावनाओं को देखकर अति शीघ्र इस संदर्भ में अपना बयान जारी करेंगे।
Skip to content
