रिसोर्ट में फंसे यात्रियों को रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला

नई टिहरी। उत्तराखंड में आपदा से जगह जगह से जहां भारी नुकसान हुआ है वहीं कई जगह तीर्थयात्री फंसे हुए हैं। मोहन चट्टी के पास अरण्यम रिसोर्ट में तीर्थयात्रियों के फंसे होने की खबर के बाद एसडीआरएफ ढालवाला की टीम तुरंत मौके पर पहुंची।
एसडीआरएफ निरीक्षक कवींद्र सजवाण ने बताया कि टीम द्वारा सुबह से रेस्क्यू अभियान चलाया गया तथा रिसोर्ट में फंसे यात्रियों को एस डी आर एफ ढालवाला टीम द्वारा रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाल लिया गया है।
बता दें कि रिसोर्ट में 20 से अधिक लोगों की फंसे होने की सूचना थी। नदी का जलस्तर बढ़ने से ये लोग फंस गए थे जिनमें छोटे बच्चे भी शामिल हैं। काफी मशक्कत के बाद सभी का रेस्कयू कर लिया गया है।