माता मंदिर रोड पर चलाया सड़क सुरक्षा अभियान
देहरादून। आज 19 अगस्त को स्वच्छ परिवेश फाउंडेशन एवं गढ़वाल फाउंडेशन ने संयुक्त रूप से सड़क सुरक्षा अभियान चलाया जिसमें माता मंदिर रोड, अजबपुर खुर्द पर रेलवे फाटक के नजदीक लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों अवगत कराया गया एवं रेलवे फाटक के नजदीक जो लंबा चौड़ा जाम लगता था जिसमें लोग आधे आधे घंटे तक फंस जाते थे।
संगठन के लोगों ने नियमानुसार सुचारू व्यवस्था बनाते हुए रेलवे फाटक पर जाम को लगने से रोका एवं ट्रैफिक को व्यवस्थित तरीके से जाने दिया। सभी लोगों ने इस कार्य में भरपूर सहयोग करा एवं संगठन के कार्य को कार्य की सराहना भी करी।
कार्यक्रम में संगठन के सचिव रविंद्र सिंह पडियार, ध्रुव शर्मा, कुंदन सिंह बिष्ट , गढ़वाल फाउंडेशन से राजीव गुसाई जी, ललित नेगी, रघुवीर रावत, बबलू कांडपाल आदि मौजूद रहे।
Skip to content
