Ad Image

श्री देव सुमन उतराखण्ड विश्वविद्यालय की बी0एड0 प्रवेश परीक्षा 2022-2024 का परीक्षा परिणाम घोषित, कुल 77.67 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण

श्री देव सुमन उतराखण्ड विश्वविद्यालय की बी0एड0 प्रवेश परीक्षा 2022-2024 का परीक्षा परिणाम घोषित, कुल 77.67 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण
Please click to share News

10 सितम्बर 2022 से 15 सितम्बर 2022 तक तीन चरणों में होगी काउंसिलिग

देहरादून/नई टिहरी। श्री देव सुमन उतराखण्ड विश्वविद्यालय की बी0एड0 प्रवेश परीक्षा 2022-2024 का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। परीक्षा में
कुल 77.67 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए।
बी0एड0 प्रवेश परीक्षा में अकों की वरीयता के आधार पर विभिन्न राजकीय महाविद्यालयों एंव अशासकीय महाविद्यालयों तथा स्ववित्त पोषित संस्थानों में प्रवेश होंगें तथा 10 सितम्बर 2022 से 15 सितम्बर 2022 तक तीन चरणों में काउंसिलिग की प्रक्रिया सम्पन्न की जायेगी।
श्री देव सुमन उतराखण्ड विश्वविद्यालय की बी0एड0 प्रवेश परीक्षा 2022-2024 का आयोजन गढवाल के विभिन्न जनपदों के 22 परीक्षा केन्द्रो में दिनांक 21 सितम्बर 2022 को सम्पन्न कराया गया। प्रवेश परीक्षा हेतु कुल 7882 छात्र-छात्राओं द्वारा विश्वविद्यालय के पोर्टल पर आवेदन किया गया, प्रवेश परीक्षा में कुल 6568 परीक्षार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। उक्त परीक्षा में प्रतिभाग करने के उपरान्त कला वर्ग में 2276 विज्ञान वर्ग में 2456 एंव वाणिज्य वर्ग में 370 छात्र-छात्राओं द्वारा परीक्षा में सफलता प्राप्त की गयी।
बी0एड0 प्रवेश परिणाम के आधार कला वर्ग में श्री निखिल विष्ट, उत्तरकाशी द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए 400 में से 341 अंक प्राप्त किये। विज्ञान विषय में श्री अजीत सिंह गुसाई, नई टिहरी द्वारा 400 में से 324 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया । इसी प्रकार से वार्णिज्य वर्ग में कु0 अलका रावत, कोटद्वार द्वारा 400 में से 308 अंक प्राप्त किये गये। इस प्रकार से कुल बी0एड0 प्रवेश परीक्षा 2022-2024 का उर्त्तीण प्रतिशत 77.67 रहा है।
विश्वविद्यालय स्तर से कुल सम्बद्व महाविद्यालयों में राजकीय सीटें 200, राजकीय महाविद्यालयों में स्ववित्त पोषित सीटें 350 एंव गढवाल मण्डल के स्ववित्तपोषित संस्थानों हेतु 2500 सीटें निर्धारित हैं।
विश्वविद्यालय के कुलपति डा0 पी0पी0 ध्यानी द्वारा बताया गया है कि सीमित मानव संसाधनों के बाबजूद भी कुलसचिव एवं परीक्षा नियंत्रक डा0 वी0पी0 श्रीवास्तव द्वारा समय पर बी0एड0 प्रवेश परीक्षा सम्पन्न कराकर निर्धारित समय से कम अवधि में परीक्षा परिणाम घोषित किया जा रहा है। डा0 ध्यानी द्वारा समय पर काउंसिलग प्रक्रिया सम्पन्न कर बी0एड0 की कक्षायें समय पर प्रारम्भ किये जाने हेतु विश्वविद्यालय के अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं।
बी0एड0 प्रवेश परीक्षा सम्पन्न कराने में डा0 हेमन्त विष्ट सहायक परीक्षा नियंत्रक, डा0 सी0एस0 नेगी, डा0 गौरव वाष्णेय एवं उनकी टीम महत्वपूर्ण योगदान रहा है।


Please click to share News

Garhninad Desk

Related News Stories