गजा क्षेत्र में बंदरों का आतंक, पिंजरा लगवाने हेतु डीएम से लगाई गुहार
नई टिहरी। प्रगतिशील जन विकास संगठन टिहरी गढ़वाल (पंजी.) गजा ने जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल को पत्र लिखकर बंदरों को पकड़ने के लिए नगर पंचायत गजा एवं निकटवर्ती गांव भूलियालपानी मे पिंजरा लगवाने की मांग की है।
प्रगतिशील जन विकास संगठन के अध्यक्ष डीपी उनियाल ने पत्र में लिखा है कि गजा बाजार एवं निकटवर्ती गांव भनियालपानी में बंदरों के कारण बच्चों का विद्यालय आना जाना तथा खाद्य सामग्री लाना दूभर हो गया है। तंदरों के झुंड सड़क व रास्तों में रहने से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, ग्राम भालियालपानी व अन्य गांवो मे सब्जी व फसल, फल नष्ट कर रहे हैं।
पत्र में कहा गया है कि ग्राम भलियालपानी मे महिला द्वारा जब घर के बाहर सब्जी से बंदरों को भगाने का प्रयास किया गया तो बंदर ने हमला कर दिया तथा राजकीय एलोपैथिक अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र गजा में उपचार कराया गया।
उन्होंने कहा कि पिछले साल भी यहाँ पर महिला पर बंदर ने हमला किया था। गजा बाजार में भी बच्चों को घायल किया गया।
उनियाल ने बंदरों को पकड़ के लिए पिंजरा लगवाने हेतु बन विभाग को आदेश देने की मांग की है।