Ad Image

आपदा कंट्रोल रूम की आज की रिपोर्ट, देखें कहां मार्ग खुला कहां है बंद

आपदा कंट्रोल रूम की आज की रिपोर्ट, देखें कहां मार्ग खुला कहां है बंद
Please click to share News

नई टिहरी। जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र, टिहरी गढ़वाल से आज अपराह्न 04 बजे की प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार जनपद में 01 राज्य मार्ग व 05 ग्रामीण मार्ग अवरुद्ध हैं, जिनमें लम्बगांव-मोटणा-रजाखेत- घनसाली राज्य मार्ग-69 किमी 02 में वाशआउट है, जिसके सुचारीकरण की कार्यवाही गतिमान है तथा मार्ग के वाशआउट होने के कारण वैकल्पिक व्यवस्था लम्बगांव-बिजपुर-पनियाला मोटर मार्ग से कण्डियाल गांव मोटर मार्ग से की गई है। वहीं ग्रामीण मार्गों में नरेंद्रनगर से नीर मोटरमार्ग किमी. 14,20 में हिण्डोलाखाल-शिवपुरी-कुरीखाल मार्ग किमी. 01,08 में, मठिया ली से मजयाड़ी मार्ग किमी 09,10 में एवं खोला मुसमोला मार्ग किमी. 02 में मलबा आने से अवरूद्ध हैं, जबकि झाला-कोटी मोटर मार्ग किमी 01 में वॉशआउट होने से अवरुद्ध है। सभी अवरूद्ध मार्गों के सुचारीकरण की कार्यवाही गतिमान है।
दैवीय आपदा से जनपद में 01 आवासीय भवन आंशिक क्षतिग्रस्त हुआ है तथा 01 महिला कु गदेरा में बहने से मृत्यु हुई है। तहसील घनसाली रा.क्षे. डांगी ग्राम जाख में आज प्रातः लगभग 10 बजे जंगल में घास लेने गयी लीला देवी पत्नी रविंद्र लाल उम्र 32 वर्ष की नदी /गदेरा पार करते समय बहने से मृत्यु हो गयी, जिला प्रशासन द्वारा मृतक के पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है। वहीं 06 अगस्त की अतिवृष्टि से तहसील बालगंगा ग्राम चंगोरा में जयपाल सिंह के आवासीय भवन की सुरक्षा दीवार आंशिक क्षतिग्रस्त, तहसील प्रतापनगर ग्राम सुकरी में प्रा. विद्यालय भवन का रास्ता क्षतिग्रस्त तथा तहसील टिहरी ग्राम धरकोट में मदन लाल पुत्र बचन दास का 04 परिवार का संयुक्त आवासीय भवन क्षतिग्रस्त हुआ है।
जनपद में पेयजल एवं विद्युत व्यवस्था सुचारू है।
जनपद क्षेत्रान्तर्गत किसी भी दैवीय आपदा/घटना/दुर्घटना/मार्ग अवरुद्ध/क्षति की सूचना तत्काल जिला आपदा कंट्रोल रूम, टिहरी गढ़वाल के इन दूरभाष नबरों 01376-234793, 01376- 233433, 9456533332, 8126268098, 7465809009, 7983340807 पर की जा सकती है।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories