श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर विहिप बजरंगदल ने किया मटकी फोड़ कार्यक्रम आयोजित
नई टिहरी। विहिप के स्थापना दिवस व श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर विहिप व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गणेश चौक बौराड़ी में ‘मटकी फोड़ कार्यक्रम’ का आयोजन किया।
इससे पूर्व डाईजर नई टिहरी से मोलधार कृष्ण चौक होते हुए गणेश चौक बौराड़ी तक राधा-कृष्ण की भव्य झांकी निकाली गयी।
झांकी का जगह जगह पर नगर वासियों ने पुष्प वर्षा कर श्रीकृष्ण के जय-जयकारे लगाये। झांकी के बौराड़ी गणेश चौक पहुंचने पर स्थानीय निवासियों ने झांकी का भव्य स्वागत किया।

विहिप के जिलाध्यक्ष सुरम तोपवाल ने कहा कि आज विश्व हिंदू परिषद का स्थापना दिवस भी है। इस मौके पर उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहने का आवाहन किया। कार्यक्रम में स्थानीय निवासियों ने बढ़ चढ़ कर भसग लिया।
कार्यक्रम में महामंत्री यशपाल सजवाण, बजरंग दल जिला संयोजक विनीत उनियाल, सह संयोजक युवराज, जय सिंह सजवाण, जिला प्रचार प्रमुख विहिप आदित्य नेगी, आशीष डबराल, लक्की पुंडरी, रोहन, साहिल, आकाश, विशाल समेत स्थानीय निवासी मौजूद रहे।
Skip to content
