Ad Image

स्थानांतरण निरस्त करने की मांग को लेकर कार्य बहिष्कार, धरना जारी

Please click to share News

नई टिहरी। उत्तराखंड चतुर्थ वर्गीय राज्य कर्मचारी महासंघ टिहरी गढ़वाल के जिलाध्यक्ष एवं राजस्व विभाग के दो वरिष्ठ चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों का नियम विरुद्ध किए गए  स्थानांतरण को निरस्त किए जाने की मांग को लेकर समस्त चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों का कार्य बहिष्कार कार्यक्रम आज भी जारी रहा।

कर्मचारी नेताओं का कहना है कि समाचार पत्रों के माध्यम से स्थानांतरण निरस्त करने की सूचनाएं प्राप्त हो रही हैं लेकिन अभी तक लिखित में कोई भी आदेश प्रशासन द्वारा जारी नहीं किया गया है। 

महासंघ ने जिला प्रशासन द्वारा उनकी मांगों पर सकारात्मक कार्यवाही न करने पर व्यापक रोष व्यक्त किया तथा जिला प्रशासन से मांग की गयी कि स्थानांतरण एक्ट के नियम विरुद्ध किये गये स्थानान्तरणों को यथाशीघ्र निरस्त किया जाए।

अगर महासंघ आवश्यक सकारात्मक कार्यवाही नही की जाती है तो 22 अगस्त से आंदोलन को तेज किया जाएगा।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories