आजादी के अमृत महोत्सव पर त्रिवेणी घाट पर सांस्कृतिक एवं घाट पर हाट कार्यक्रम का आयोजन
ऋषिकेश। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत पंडित ललित मोहन शर्मा श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश,जिला गंगा सुरक्षा समिति देहरादून एवं स्वजल के संयुक्त तत्वाधान में नमामि गंगे कार्यक्रम के अंतर्गत घाट पर हाटकार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम, आजीविका, श्रमदान, भोजन महोत्सव,क्विज प्रतियोगिता, प्रभात फेरी, नुक्कड़ नाटक, प्रदर्शनी गंगा आरती गंगा स्वच्छता शपथ भजन संध्या वेद पथ एवं दीप उत्सव आदि गतिविधियों का दो दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मुख्य नगर आयुक्त श्री राहुल कुमार गोयल एवं श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी एवं नमामि गंगे प्रकोष्ठ नोडल अधिकारी डॉ अशोक कुमार मेंदोला, जिला गंगा स्वच्छता समिति देहरादून के सदस्य श्री विनोद जुगलान,डॉ हर्ष मणि पंत स्वजल, हैप्पी होम पब्लिक स्कूल की प्राचार्य श्रीमती प्रतिभा, समुदाय विकास विशेषज्ञ स्वजल से मंजू जोशी द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया I नगर आयुक्त श्री राहुल गोयल ने अपने संबोधन में कहा हम सभी को गंगा को स्वच्छ रखने का संकल्प लेना चाहिए ना खुद गंदगी फैलाएं और ना ही दूसरों को गंदगी फैलाने दें इसके लिए हमें स्वयं पहल करनी होगी और लोगों को इसके लिए जागरूक करना होगा तभी हम दूसरे के सामने एक आदर्श प्रस्तुत कर सकते हैंI राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी एवं नमामि गंगे प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी डॉ अशोक कुमार मेंदोला ने कहा किगंगा नदी का जल बहुत स्वच्छ होता हैं | लेकिन इस नदी में शहरों के गंदे नाले का जल और कूड़ा – कचरा घुलमिल जाता हैं |नदी का पवित्र जल दूषित और मलिन होता जा रहा हैं | कई लोग दूषित जल भी छोड़ देते हैं | इस नदी में सड़ी हुई सामग्री डाली जाती हैं | इस नदी में मलमूत्र छोड़ा जाता हैं |जिसकी वजह से गंगा प्रदूषित होने लगी हैं | गंगा नदी हमरी पहचान और प्राचीन सभ्यता का प्रतीक हैं जो आज अपना अस्तित्व खो रही हैं जिला गंगा सुरक्षा समिति देहरादून के सदस्य श्री विनोद जुगलान ने अपने संबोधन में कहा की इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्थानीय उत्पादकों एवं स्वयं सहायता समूह को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ लोगों को गंगा स्वच्छता के प्रति जागरूक करना एवं ऋषिकेश त्रिवेणी घाट में आए विभिन्न प्रदेश से आए श्रद्धालु के माध्यम से संदेश देश के कोने कोने तक फैलाना है घाट पर हाट कार्यक्रम के अंतर्गत स्वयं सहायता समूह के स्कूलों का उद्घाटन नगर आयुक्त द्वारा किया गया, जिसमें स्थानीय उत्पादकों टी स्टॉल लगाए गए इस अवसर पर हैप्पी होम पब्लिक स्कूल द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, पंडित ललित मोहन शर्मा परिसर के छात्रों द्वारा गंगा स्वच्छता पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया I